Advertisement

दिल्ली के करोलबाग इलाके से 'बंटी बबली' की लुटेरी जोड़ी गिरफ्तार

मॉरिसन और प्रीति ड्रग्स के चक्कर में एक दूसरे के संपर्क में आए. पहले दोनों दोस्त बने और फिर बाद में प्यार हो गया. दोनों झपटमारी करते थे लेकिन ख्वाब बड़े थे. चोरी की कमाई से दुकान और मकान बनाने की इच्छा थी लेकिन पुलिस ने उन्हें नाकाम कर दिया.

बंटी बबली मॉरिसन और प्रीति की जोड़ी बंटी बबली मॉरिसन और प्रीति की जोड़ी
रविकांत सिंह/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

दिल्ली के देशबंधु गुप्ता इलाके से पुलिस ने बंटी बबली की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दोनों का बड़े स्तर पर झपटमारी का काम चलता था. पुलिस को पिछले दो महीने से इनकी तलाश थी.

अभी हाल की एक घटना के बाद पुलिस ने इन दोनों की तलाशी तेज कर दी. बीते 19 अगस्त को दिल्ली के करोलबाग इलाके में कविता नाम की महिला अपने पति के साथ शॉपिंग करने आई थी. शॉपिंग से पहले पति-पत्नी पास के मंदिर गए. मंदिर से निकलने के बाद जैसे ही कार में बैठने की कोशिश की, इस जोड़ी ने उनके बैग उड़ा लिए. बैग में साढ़े सात लाख रुपए और डायमंड जूलरी थी. इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस झपटमारों की तलाश में जुट गई. इस दौरान पुलिस ने मॉरिसन उर्फ वोल्का को अरेस्ट किया. आगे की तहकीकात में बंटी बबली की जोड़ी का पर्दाफाश हुआ.

Advertisement

मॉरिसन ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति के साथ मिलकर झपटमारी को अंजाम देता था. मॉरिसन-प्रीति पिछले दो साल से एक दूसरे के संपर्क में हैं. प्रीति ड्रग्स लेती थी. नशे की लत के चलते दोनों की पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया. फिर दोनों स्नैचिंग के धंधे में उतर गए. प्रीति का बाप भी इसी इलाके का बदमाश है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि झपटमारी की कमाई से एक घर और एक दुकान लेना चाहते थे, ताकि अपनी जिंदगी बदल सकें. बंटी बबली की इस जोड़ी ने अब तक 30 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement