Advertisement

दिल्ली पुलिस ने किया अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़, 28 पिस्टल बरामद

अवैध हथियार तस्कर एक सहयोगी के साथ करीब 6-7 महीने से मेरठ में यह अवैध कारखाना चला रहा था. इस दौरान उसने हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कई माफिया गिरोहों को 400 से ज्यादा पिस्टल की सप्लाई की.

बीते 6 महीने में 400 पिस्टल की आपूर्ति कर चुका था तस्कर बीते 6 महीने में 400 पिस्टल की आपूर्ति कर चुका था तस्कर
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की ATS टीम ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवैध हथियार बनाने वाले एक बड़े गिरोह और कारखाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से अवैध हथियार का कारखाना चलाने वाले मालिक को गिरफ्तार किया. अवैध हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने 27 देसी और एक विदेशी पिस्टल बरामद किया है.

Advertisement

तस्कर जिस गाड़ी से अवैध हथियारों की सप्लाई करने आया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर ली है. हालांकि जांच में बाद में पता चला कि वाहन उत्तम नगर से चोरी की गई थी. DCP शिवेष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पिस्टल सप्लायर का नाम मोहम्मद इंतजार है. वह मेरठ के किदवई नगर का रहने वाला है.

पूछताछ में पुलिस टीम को अवैध हथियार तस्कर ने बताया कि वह एक सहयोगी के साथ करीब 6-7 महीने से मेरठ में यह अवैध कारखाना चला रहा था. इस दौरान उसने हरियाणा, दिल्ली और यूपी के कई माफिया गिरोहों को 400 से ज्यादा पिस्टल की सप्लाई की है. उसके कारखाने में आधा दर्जन लोग काम करते थे.

साथ ही उसने यह भी बताया कि अवैध पिस्टल बनाने के लिए वह बैरल खरीदकर लाता था और बाकी पार्ट्स खुद कारखाने में तैयार करता था. उसने बताया कि अपने कारखाने में वह देसी कट्टा, पिस्टल, विदेशी पिस्टल, रायफल, डबल बैरल के गन बनाता था.

Advertisement

पुलिस की टीम को इस हथियार तस्कर के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. उसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने नकली बदमाश बनकर मोहम्मद इंतजार से संपर्क साधा. इंतजार से 4 हजार रुपये में देसी कट्टा और 40 हजार रुपये में विदेशी पिस्टल की डील तय हुई. इतने ढेर सारे हथियारों की जरूरत पर बदमाश बनी पुलिस ने उसे बताया कि उन्हें गैंगवार के लिए इतने हथियार चाहिए.

डील तय होने के बाद मोहम्मद इंतजार अवैध हथियार लेकर उत्तम नगर पहुंचा, जहां पुलिस टीम ने उसे घेर लिया. पुलिस ने अवैध तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस उसकी टीम इसके साथियों के बारे में और जिन लोगों को उसने हथियारों की आपूर्ति की है, उन बदमाशों के बारे में भी पता लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement