Advertisement

दिल्लीः जुआघर पर रेड, बदनामी के डर से आरोपियों ने नहीं करवाई जमानत

दिल्ली पुलिस ने एक मकान पर रेड कर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. बदनामी के डर से आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद अपनी जमानत तक करवाना मुनासिब नहीं समझा.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी जुआघर संचालक पुलिस गिरफ्त में आरोपी जुआघर संचालक
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक मकान पर रेड कर जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. बदनामी के डर से आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद अपनी जमानत तक करवाना मुनासिब नहीं समझा.

दिल्ली के संगम विहार इलाके में पिछले काफी वक्त से जुए का अड्डा चलाए जाने की खबर मिल रही थी. पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के एक मकान पर दबिश दी. दबिश के दौरान जुए के अड्डे का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने 7 जुआघर संचालकों समेत 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने मौके से 13 हजार से ज्यादा की नई करेंसी और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए ज्यादातर लोग नौकरीपेशा है. देर रात पकड़े जाने के बावजूद बदनामी के डर से आरोपियों ने अपनी जमानत तक नहीं करवाई. फिलहाल पुलिस जुआघर के संचालकों से पूछताछ कर उनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement