Advertisement

दिल्लीः पुलिस की गिरफ्त में आया 'कार लुटेरा' गैंग

दिल्ली पुलिस ने कार लूटने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश टैक्सी को किराए पर लेने और लिफ्ट मांगने के बहाने कार लूटा करते थे. यह लोग खासकर उन कारों को अपना निशाना बनाते थे, जिनमें ड्राइवर अकेले होते थे.

पुलिस गिरफ्त में खड़े गैंग के बदमाश पुलिस गिरफ्त में खड़े गैंग के बदमाश
राहुल सिंह/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

दिल्ली पुलिस ने कार लूटने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश टैक्सी को किराए पर लेने और लिफ्ट मांगने के बहाने कार लूटा करते थे. यह लोग खासकर उन कारों को अपना निशाना बनाते थे, जिनमें ड्राइवर अकेले होते थे.

28 दिसंबर की रात बदमाश वसंत कुंज के सीएनजी पंप के पास शिकार की तलाश में खड़े थे, तभी इन्हें एक ओला कैब नजर आई. बदमाशों ने ड्राइवर निजाम से गुड़गांव चलने की बात कही. जैसे ही कार एनएच-8 स्थित शिवमूर्ति के पास पहुंची, बदमाशों ने निजाम को पीटना शुरु कर दिया. बदमाशों ने कार लूटने के साथ ही निजाम के फोन और उसके पास रखा कैश भी लूट लिया और उसे कार से बाहर फेंक फरार हो गए.

Advertisement

निजाम ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसके बाद पुलिस ने रजोकरी इलाके में दबिश देकर सागर नामक एक बदमाश को धर दबोचा. एडिश्नल डीसीपी जिन्मय बिश्वाल ने बताया कि सागर से सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. सागर की निशानदेही पर निजाम की कार बरामद कर ली गई और गैंग के सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement