Advertisement

दिल्लीः नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बरामद हुए आधे छपे नोट

दिल्ली पुलिस ने देश की अर्थव्यवस्था को नकली नोटों के जरिए नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह पर नकेल कसते हुए दिल्ली पुलिस ने सुमित नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी संख्या में 2000 के आधे छपे हुए नोट बरामद किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

दिल्ली पुलिस ने देश की अर्थव्यवस्था को नकली नोटों के जरिए नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह पर नकेल कसते हुए दिल्ली पुलिस ने सुमित नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी संख्या में 2000 के आधे छपे हुए नोट बरामद किए हैं.

पुलिस ने आरोपी सुमित के पास से नोट छापने का काफी सामान जैसे प्रिंटर, स्कैनर, कटर आदि बरामद किया है. बीते शनिवार इसी गैंग के 3 सदस्य आजाद, मनोज और सुनील को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से 18 लाख रुपये के नकली नोट (2000 की नई करेंसी में) बरामद हुए थे.

Advertisement

पुलिस ने खुलासा किया कि स्कैनिंग के जरिए 2000 के असली नोट को प्रिंट कर आसानी से नकली नोट बनाए जा रहे थे. दिल्ली के हवाला कारोबारियों और सटोरियों को ये नोट सप्लाई हो रहे थे. पुलिस के अनुसार, नकली नोट तैयार करने के लिए पश्चिमी दिल्ली के एक घर में प्रिटिंग मशीन लगाई गई थी.

आरोपी बेहद चालाक थे. वह उम्दा क्वालिटी के पेपर पर नकली नोट छाप रहे थे और असली नोटों की गड्डी के बीच नकली नोटों को रख आगे सप्लाई कर रहे थे. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी लूट और दूसरी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement