Advertisement

दिल्लीः इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाला ठग गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी और बोनस देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य उत्तम नगर इलाके में एक कॉल सेंटर भी चला रहे थे, जिसके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. कथित कॉल सेंटर में 50 से ज्यादा लोग काम करते थे.

पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी पुलिस गिरफ्त में खड़े आरोपी
राहुल सिंह/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

दिल्ली पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी और बोनस देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य उत्तम नगर इलाके में एक कॉल सेंटर भी चला रहे थे, जिसके जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. कथित कॉल सेंटर में 50 से ज्यादा लोग काम करते थे.

पुलिस के मुताबिक, ठगों ने स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के निदेशक दिनेश निझावन को भी अपना शिकार बनाया था. बदमाशों ने इंश्योरेंस और बेहतर बोनस देने के नाम पर दिनेश से 2 लाख 10 हजार रुपये ठग लिए थे. यह रकम उन्होंने बताए गए एक अकाउंट में जमा किए थे. ठगे जाने के एहसास होने के बाद दिनेश निझावन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

Advertisement

पुलिस ने जांच के बाद उत्तम नगर के कॉल सेंटर में छापा मारा. कॉल सेंटर से पुलिस ने इस गोरखधंधे में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि यह लोग असली इंश्योरेंस पॉलिसी का डाटा चोरी कर लोगों से संपर्क करते थे और फिर झांसे में लेने के बाद उनसे पैसे ऐंठ लेते थे. पैसे जमा करने के लिए इन लोगों ने फर्जी कंपनियों के नाम से कई बैंकों में अकाउंट भी खुलवा रखे थे.

पुलिस के अनुसार, एक अकाउंट में ज्यादा पैसे आने के बाद यह लोग उसमें लेन-देन बंद कर देते थे. कथित गिरोह दिल्ली के कई इलाकों में अपने कॉल सेंटर खोल चुका है. पुलिस अधिकारियों की माने तो ठगी की वारदातों को अंजाम देते हुए बदमाश अभी तक एक हजार से ज्यादा लोगों को करीब ढाई करोड़ रुपये का चूना लगा चुके हैं. फिलहाल आरोपियों से उनके गिरोह के बारे में पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement