
Amazon Cheating Gang: दिल्ली (Delhi) में जनकपुरी थाने (Janakpuri Police Station) की पुलिस (Delhi Police) ने ठगी करने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ई-कॉमर्स वेवबसाइट अमेजन (Amazon.com) के नाम पर ठगी कर रहे थे. गिरोह के लोग अमेजन के नाम पर सस्ते दाम पर मोबाइल बेचने का झांसा देते थे.
इसके बाद लोगों को मोबाइल के बदले खाली डब्बा पकड़ा देते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इस गिरोह ने देश के अलग-अलग राज्यों से कम से कम 500 लोगों के साथ ठगी की इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है.
ATM से निकाल लेता था पैसा, फिर भी एरर बताकर लेता था रिफंड... खुल गई पोल
दरअसल, दिल्ली पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोई गैंग मोबाइल बेचने के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. जनकपुरी थाने की पुलिस को जानकारी मिली थी कि जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर विशाल टॉवर मे तीन लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं. गैंग के जालसाज लोग ऑनलाइन भुगतान करवा लेते थे, इसके बाद बदले में मोबाइल फोन के खाली डिब्बे भेज दिया करता था.
अमेजन कंपनी के नाम पर करते थे फोन
पुलिस को जांच में पता चला है कि ये लोग पहले अमेजन कंपनी के नाम पर लोगों को फोन करते थे, इसके बाद लोगों को झांसा देते थे कि वे अमेजन कंपनी से बात कर 25000 का फोन 7500 रुपए में दिलवा देंगे. जिसके बाद डिलीवरी के जरिए फोन बॉक्स में फोन की बजाए अखबार और बेल्ट रखकर भेज दिया करते थे.
डिलीवरी के दौरान पहले पैसे लेकर फोन बॉक्स दिया करते थे. पुलिस ने तीन ठगों को को गिरफ्तार किया है, जिनमें द्वारका के रहने वाला वीर राज, उत्तम नगर का कार्तिक और तरुण नाम के आरोपी शामिल हैं. गैंग का मास्टरमाइंड वीरराज पिछले 4 सालों से ऐसे ही अलग-अलग कॉल सेंटर के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी करता आ रहा था. उसने हाल में ही अगस्त 2021 में अपना कॉल सेंटर खोला था. जिसमें 3 लोग मिलकर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रहे थे.