Advertisement

दिल्ली के गोदाम से चोरी हुआ 5 करोड़ का माल बिहार से बरामद

दिल्ली पुलिस ने चोरों के ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो गोदामों को निशाना बनाया करते थे. इन गोदामों में करोड़ों के माल रखे हुए होते थे. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके सारा सामान बरामद कर लिया है. इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.

चोरों के गैंग का पर्दाफाश चोरों के गैंग का पर्दाफाश
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

दिल्ली पुलिस ने चोरों के ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो गोदामों को निशाना बनाया करते थे. इन गोदामों में करोड़ों के माल रखे हुए होते थे. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके सारा सामान बरामद कर लिया है. इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने इस गैंग ने साउथ दिल्ली के रंगपुरी इलाके से एक गोदाम में धावा बोलते हुए वहां से एलईडी टीवी, मिक्सर और कई महंगे सामानों पर हाथ साफ कर लिया था. चुराए गए सामान की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये थी. गोदाम मालिक इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई.

Advertisement

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरु की, तो एक सीसीटीवी फुटेज मिला. इसकी मदद से पुलिस मंगोलपुरी के उस ट्रांसपोर्टर तक पहुंच गई, जहां से चोरों ने ट्रक किराए पर लिया था. वहां से पुलिस को पता चला कि ट्रक को पटना ले जाया गया था. पुलिस की टीम फिर पटना पहुंची.

पुलिस ने पटना में स्थित उस गोदाम पर छापा मारा, जहां सारा सामान चुरा कर रखा गया था. इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद गिरोह के सरगना समते तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी किया हुआ सारा सामान वापस ट्रक में भरकर दिल्ली ले आए. बदमाश ऐसे गोदामों की तलाश में रहते जहां रात के वक्त गार्ड नहीं रहते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement