CCTV फुटेज ने सुलझाई रोडरेज की गुत्थी, धरे गए आरोपी

दिल्ली पुलिस ने कृष्णानगर इलाके में हुए एक रोडरेज के मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को धर दबोचा.

Advertisement
आरोपी मोनू और जतिन आरोपी मोनू और जतिन

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

दिल्ली पुलिस ने कृष्णानगर इलाके में हुए एक रोडरेज के मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को धर दबोचा.

रोडरेज की यह घटना 13 जनवरी की है. पुलिस के मुताबिक, पेशे से ड्राईवर नरेंद्र कार से अपने मालिक को उनके घर छोड़ने जा रहा था. तभी कृष्णानगर इलाके में स्कूटी सवार मोनू और जतिन भी वहां से गुजर रहे थे. दोनों ने नरेंद्र की कार के सामने स्कूटी लगा दी. कई बार हॉर्न बजाने पर भी जब दोनों वहां से नहीं हटे तो नरेंद्र ने दोनों से स्कूटी हटाने की गुजारिश की.

Advertisement

इसी बात पर उनके बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते मोनू और जतिन ने नरेंद्र पर चाकू से वार कर दिया. नरेंद्र लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ा. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को एक सुराग मिल गया.

पुलिस ने मामले में फौरन तेजी दिखाते हुए स्कूटी का नंबर ट्रेस किया और आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, हमले के आरोपी मोनू पर पहले से ही लूट और स्नैचिंग के दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं हमले का दूसरा आरोपी जतिन 12वीं का छात्र है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में आगे जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement