Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 3 किलो सोना किया बरामद, 2 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे पढ़े लिखे जालसाज गैंग का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने अपने मालिक से ही करीब 4.8 किलो सोने के बिस्किट की जालसाजी की.

दो आरोपी गिरफ्तार (फोटो- अनुज मिश्रा ) दो आरोपी गिरफ्तार (फोटो- अनुज मिश्रा )
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे पढ़े लिखे जालसाज गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अपने मालिक से ही करीब 4.8 किलो सोने के बिस्किट की जालसाजी की. पुलिस ने इस मामले में अमन और सागर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 3 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 25 लाख बताई जा रही है.

Advertisement

इसमें अमन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वहीं सागर एमबीए कर चुका है. पुलिस के मुताबिक, करोल बाग में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले प्रिंस सोनी नाम के एक शख्स ने 12 जुलाई को पुलिस को शिकयत दी कि 4 लोगों ने उनके साथ बेईमानी करके 4.8 किलो के सोने के बिस्किट ले उड़े, जिसकी कीमत करोड़ो में है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि अमन और सागर नाम के दोनों आरोपी उत्तरांचल के रुद्रपुर में मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों को गिरफ्तार कर इनके पास से 17 सोने के बिस्किट बरामद किए, जिसे इन्होंने अपने रिश्तेदारों के घर छीपा रखा था.

पूछताछ में अमन ने बातया कि वो मूल रूप से यूपी के संभल का रहने वाला है और हापुड़ की एक यूनिवर्सिटी से वो मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. इसके बाद उसने अपने इलाके में एक इंटरनेट कैफे खोला, लेकिन धंधे में घाटा होने के बाद वो इसी साल दिल्ली आ गया और करोल बाग में अपने रिश्तेदार विशाल की मदद से एक ज्वेलरी की दुकान में काम करने लगा.

Advertisement

जहां अमन, विशाल, कुलदीप और सागर सोना लाने के लिए अक्सर गुवाहाटी और कोलकता जाते रहते थे. लेकिन जल्द अमीर बनने की चाह में अमन, सागर, कुलदीप और विशाल ने एक साजिश रची और अपने मालिक से 30 सोने के बिस्किट ले उड़े. पुलिस के मुताबिक अमन, विशाल और सागर आपस में रिश्तेदार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement