Advertisement

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, दिल्ली का सबसे बड़ा कार लुटेरा गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के तमाम शॉपिंग मॉल की पार्किंग से बीते कुछ महीनों से कुछ लुटेरे बंदूक के दम पर लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते और गाड़ी के मालिक का अपरहण कर अपने साथ ले जाते.

कार लुटेरा विजय फरमाना गिरफ्तार कार लुटेरा विजय फरमाना गिरफ्तार
पुनीत शर्मा/अनुज मिश्रा
  • ,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के सबसे बड़े कार जैकर को गिरफ्तार किया है. ये जैकर केवल लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाता था और अब तक 100 से ज़्यादा लग्जरी गाड़ियों को लूट चुका था. इस हाईप्रोफाइल लुटेरे पर एक नहीं दो नहीं बल्कि 14 हत्याओं के मामले भी दर्ज हैं.

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया ये लुटेरा कोई छोटा-मोटा लुटेरा नहीं है बल्कि ये लुटेरा बेहद हाईप्रोफाइल है. जो घूमता हवाई जहाज में है, चलता लग्जरी गाड़ियों में है और पहनता वो ब्रांडेड कपड़े हैं जिनके लिए आम इंसान तरसते हैं. इस हाईप्रोफाइल लुटेरे पर हत्या के 14 मामले दर्ज हैं. ये लुटेरा अब तक 14 मासूम लोगों को मौत के घाट उतार चुका है.

Advertisement

दरअसल, साउथ दिल्ली के तमाम शॉपिंग मॉल की पार्किंग से बीते कुछ महीनों से कुछ लुटेरे बंदूक के दम पर लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते और गाड़ी के मालिक का अपरहण कर अपने साथ ले जाते. हाईवे पर ले जाकर ये मालिक को छोड़ गाड़ी अपने साथ लेकर फरार हो जाते थे. साउथ दिल्ली के शॉपिंग मॉल से इस तरह की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था और यही वजह है कि दिल्ली पुलिस इन लुटेरों पर शिकंजा कसने की लगातार कोशिश कर रही थी.

कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली कि विजय फरमाना नाम का लुटेरा अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के मॉल की पार्किंग से इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है और विजय फरमाना अभी लखनऊ में छुपा हुआ है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तुरंत अपनी टीम को लखनऊ रवाना किया. कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद बुधवार को क्राइम ब्रांच ने विजय फरमाना को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में विजय फरमाना ने कई खुलासे किए. उसने बताया कि वह अब तक दिल्ली एनसीआर से 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों को निशाना बना चुका है. विजय के शौक बेहद हाईप्रोफाइल है. वो अपने साथियों के साथ मिलकर केवल लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाता था.

विजय डॉन फिल्म से काफी प्रभावित है. विजय अपने आपको डॉन से कम नहीं समझता था. विजय की कई प्रेमिकाएं भी हैं और यही वजह है कि विजय उनके शौक पूरे करने के लिए भी केवल लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाकर अपनी प्रेमिकाओं को उनमें घुमाता था. विजय को टैटू का भी बहुत शौक है, उसने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाए हुए हैं.

बहरहाल, विजय की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच 14 मामले सुलझाने का दावा कर रही है. फिलहाल विजय से लगातार पूछताछ की जा रही है. अब पुलिस को विजय के साथियों की तलाश है जो विजय के साथ मिलकर लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement