Advertisement

दिल्ली के विकासपुरी में मुठभेड़, सूर्या गैंग के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस ने एक लाख के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों अपराधियों को रविवार की रात को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दीपक और राहुल ऊर्फ मक्खी के रूप में की गई है.

सूर्या गैंग के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार (फोटो- अनुज) सूर्या गैंग के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार (फोटो- अनुज)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पुलिस ने एक लाख के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों अपराधियों को रविवार की रात को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान दीपक और राहुल ऊर्फ मक्खी के रूप में की गई है. यह मुठभेड़ करीब रविवार रात करीब साढ़े बजे हुई.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले से मिली सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और इस दौरान दीपक और राहुल को पैर में 3 गोली मारने के बाद विकासपुरी से पकड़ा गया है. फिलहाल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्या गैंग के बदमाश विकासपूरी इलाके में आने वाले हैं जिसके बाद स्पेशल सेल की टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया. विकासपुरी गंदे नाले के पास रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे जब पुलिस को एक सफेद रंग की कार आती दिखी तो उसने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन कार में सवार बदमाशों ने कार रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की.

Advertisement

स्पेशल सेल के मुताबिक विकासपुरी में मुठभेड़ के बाद दिल्ली के एक लाख इनामी सूर्या गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. भेठभेड़ के दौरान दीपक और राहुल को पैर में 3 गोली मारने के बाद विकासपुरी से पकड़ा गया है. वहीं इस दौरान इंस्पेक्टर संजीव को 3 गोली जबकि सब इंस्पेक्टर गोपाल को 2 गोली बीपी जैकेट पर लगी. फिलहाल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पेशल सेल की टीम इनके ठीक होने का इंतजार कर रही है ताकि इनसे पूछताछ कर गैंग के सरगना सूर्या को पकड़ा जा सके.

पुलिस के मुताबिक राहुल पर भी 50 हजार का इनाम था. बताया जा रहा है कि सूर्या गैंग वेस्ट दिल्ली और बाहरी दिल्ली में आतंक का पर्याय बन चुका है. एक्सटॉर्शन के कई मामले उस पर दर्ज है. अभी कुछ दिन पहले ही सूर्य गैंग ने विकासपुरी इलाके में एक व्यापारी से फिरौती मांगी थी जब उसने नही दिया तो उसे गोली मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement