Advertisement

दिल्लीः लग्जरी कार में मिली कारोबारी की लाश, हत्या या खुदकुशी?

राजधानी दिल्ली में एसयूवी कार में एक कारोबारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की छाती में गोली लगी हुई थी. पुलिस ने कार के अंदर से एक पिस्टल भी बरामद की है. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.

पुलिस को कार से एक पिस्टल भी मिली है पुलिस को कार से एक पिस्टल भी मिली है
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

राजधानी दिल्ली में एसयूवी कार में एक कारोबारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की छाती में गोली लगी हुई थी. पुलिस ने कार के अंदर से एक पिस्टल भी बरामद की है. फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.

घटना दिल्ली के जामिया इलाके की है. जामिया और होली फैमिली अस्पताल के बीच सुनसान जगह पर खड़ी कार में कारोबारी की लाश मिली है. पुलिस ने शव की शिनाख्त जाकिर नगर निवासी अफजाल (37) के तौर पर की है. अफजाल के भाई गुलजार ने इसे हत्या बताया.

Advertisement

गुलजार की मानें तो हत्यारा अफजाल का जानकार रहा होगा. गुलजार का कहना है कि इस घटना में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, अफजाल के ऊपर काफी कर्ज था. ऐसे में पुलिस इसे आत्महत्या मानने से भी इंकार नहीं कर रही है.

फिलहाल फोरेंसिक टीम कार से बरामद पिस्टल की जांच कर रही है. टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या गोली इसी पिस्टल से चली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement