Advertisement

कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर को दो दिन की पुलिस रिमांड

भारतीय कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल कबड्डी खिलाड़ी रोहित को अब दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर और ललिता कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर और ललिता
अनुज मिश्रा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

भारतीय कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. दरअसल कबड्डी खिलाड़ी रोहित को अब दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

कबड्डी स्टार रोहित छिल्लर की पत्नी ललिता ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में रोहित और उसके पिता को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने रोहित के पिता को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 4 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement

वहीं रविवार को इस मामले में रोहित को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. पुलिस ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि उन्हें इस केस में ललिता की ऑडियो रिकार्डिंग की जांच करनी है. साथ ही पुलिस को इस मामले में काफी सुबूत जुटाने हैं. लिहाजा रोहित को दो दिन की पुलिस रिमांड में भेजा जाए.

रोहित और ललिता ने की थी लव मैरिज
दिल्ली के नांगलोई में प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर रोहित की पत्नी ललिता ने खुदकुशी कर ली. आठ माह पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मृतका ने अपने पति और ससुराल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. 28 वर्षीय ललिता अपने मायके में रह रही थी. उसका कई दिनों से रोहित से झगड़ा चल रहा था.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
ललिता की मौत के बाद रोहित ने खुद को बेकुसूर बताते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया था. वीडियो में रोहित सफाई पेश करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर रहा है. वहीं ललिता की मौत के बाद सुसाइड से पहले ललिता का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया था. फिलहाल पुलिस रोहित को रिमांड में लेकर पूछताछ की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement