Advertisement

गिरफ्त में बंटी-बबली की जोड़ी, हुलिया बदल कर देते थे लूट को अंजाम

दिल्ली पुलिस ने शातिर लुटेरों की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पकड़े गए बंटी-बबली की जुगलबंदी ने दिल्ली में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. महिला वेश बदलकर अपने साथी के साथ दिल्ली में स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया करती थी.

गिरफ्तार चेन स्नैचिंग गैंग गिरफ्तार चेन स्नैचिंग गैंग
हिमांशु मिश्रा
  • नईदिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शातिर लुटेरों की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पकड़े गए बंटी-बबली की जुगलबंदी ने दिल्ली में कई घटनाओं को अंजाम दिया है. महिला वेश बदलकर अपने साथी के साथ दिल्ली में स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया करती थी.

पश्चिमी दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लुटेरी महिला दो बच्चों की मां है, लेकिन सड़क पर हुलिया बदल कर वो वारदात को अंजाम दिया करती थी. 8 मार्च को नजफगढ़ की एक महिला जनकपुरी इलाके में महिला दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी. जैसे ही रास्ते में वो कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए रास्ता पूछ रही थी, तभी बाइक सवार दो युवक आए और महिला के कंधे में लटका पर्स झपट लिया. इस दौरान बैग महिला के कंधे में ही फंसा रह गया, और महिला बाइक के साथ काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई. इस वारदात में पीड़ित महिला को काफी चोटें आई थी.

Advertisement

महिला दिवस के दिन राजधानी में सरेआम स्नैचिंग की इस वारदात से पुलिस को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु की.

पुलिस ने उस सीसीटीवी के अलावा पूरे रास्ते से करीब 30 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की बारीकी से जांच की, तब पुलिस को पता लगा कि बाइक पर पीछे कोई युवक नहीं बल्कि एक महिला बैठी थी. इसके बाद पुलिस इस सुराग के जरिए उस आरोपी महिला तक पहुंच गई और फिर उसके साथी को भी दबोच लिया.

पकड़ में आए दोनों आरोपियों के नाम बबली और सुरेश हैं. पुलिस ने इन तक पहुंचने के लिए कई सीसीटीवी, कई पुराने रिकॉर्ड खंगाले, तब जाकर इस शातिर जोड़ी के बारे में जानकारी मिल सकी. पुलिस ने इनके पास से महिला का लूटा गया पर्स, एटीएम कार्ड बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने झपटमारी में इस्तेमाल की गई बाइक और हेलमेट भी बरामद किया है.

Advertisement

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह गैंग दिल्ली में बदमाशों के बीच बंटी-बबली गैंग के नाम से जानी जाती है. कई साल पहले दूसरे साथी के साथ महिला यमुनापार में गिरफ्तार हुई थी. उसमे जब महिला चोर का बंटी लंबे समय के लिए जेल में रह गया तो इसने दूसरे को अपना बंटी बना लिया. उसके बाद महिला चोर को कीर्ति नगर में भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन जेल से बाहर आने के बाद फिर से महिला इस तरह की वारदात को अंजाम देने लगी.

पुलिस के मुताबिक बबली हुलिया बदलने में माहिर है. जब वारदात के लिए निकलती है तो जीन्स, टीशर्ट, सर्दी में जैकेट, बाल को बांधकर और जेंट्स हेलमेट लगाती है. जिससे कि किसी को यह पता नहीं चले कि यह महिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement