Advertisement

बहन की दोस्त से स्कूटी मांगकर मोबाइल-चेन लूटने लगे दो सगे भाई, ड्रग्स की लत ने बनाया लुटेरा

दिल्ली में दो सगे भाई मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार किए गए हैें. दोनों ही अपनी बहन की दोस्त से स्कूटी उधार मांगकर लूट को अंजाम दे रहे थे. इन दोनों में से एक भाई पुराना अपराधी है तो वहीं दूसरे ने हाल फिलहाल ही में अपराध को अंजाम देना शुरू किया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

दिल्ली पुलिस ने स्कूटी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक भाई आदतन आरोपी है तो वहीं दूसरा भाई पहली बार लूट की वारदात में शामिल हुआ था. दोनों ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बहन की दोस्त से स्कूटी उधार मांगी थी. आरोपियों की गिरफ्तारी की कहानी भी बेहद दिलचस्प है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के शास्त्रीनगर की रहने वाली 21 साल की पीड़िता प्राइवेट जॉब करती है. वह 19 मार्च को किसी काम से सराय रोहिल्ला में इंद्रलोक मार्केट पहुंची थी. यहां से वह पैदल रात करीब 8.30 बजे घर जा रही थी. इस दौरान ही काले रंग की स्कूटी पर सवार हो कर आए दो युवकों ने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और शास्त्री नगर की तरफ भागने लगे. घटना के बाद युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. 

सराय रोहिल्ला के कांस्टेबल गगन घटनास्थल केपास ही पेट्रोलिंग कर रहे थे. गगन ने पीड़िता को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया. 100 मीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार गगन ने थोड़ी दूर जाकर लुटेरों की स्कूटी को रोक ही लिया. आरोपियों की पहचान आशु (24) और राहुल (22) के तौर पर हुई. इसमें से आशु स्कूटी चला रहा था, जबकि राहुल पीछे बैठा था.  

Advertisement

दोनों की तलाशी लेने पर राहुल के जेब से लड़की का छीना हुआ मोबाइल बरामद हो गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि दोनों सगे भाई हैं. ड्रग एडिक्ट होने के कारण वह अपराध को अंजाम देते थे. घटना को अंजाम देने के लिए वह अपनी बहन की एक दोस्त से एक्टिवा स्कूटी मांगकर लाए थे. 

उन्होंने बताया कि जब वह इंद्रलोक इलाके में घूम रहे थे, तब उन्होंने एक लड़की को मोबाइल फोन पर बात करते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने लड़की मोबाइल छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार ही हो रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि राहुल पर सराय रोहिल्ला में स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के 4 मामले दर्ज हैं. वह आदतन अपराधी है. जबकि आरोपी आशु ने अभी-अभी अपराध की दुनिया में कदम रखा है. दोनों अनपढ़ हैं और कोई काम नहीं करते हैं. दोनों ही ड्रग एडिक्ट हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement