Advertisement

जब दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल बना सिंगर

पुलिसवाला बना सिंगर, सुनकर थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन यह सच है. वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी निभाने के साथ-साथ अपने गाने के शौक को भी न सिर्फ जिंदा रखा बल्कि उसे लगातार बढ़ाता रहा. इसी का नतीजा है, हेड कांस्टेबल ने गुरुवार रात अपना पहला गाना लॉंच किया.

हेड कांस्टेबल अजित सिंह हेड कांस्टेबल अजित सिंह
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

पुलिसवाला बना सिंगर, सुनकर थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन यह सच है. वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने ड्यूटी निभाने के साथ-साथ अपने गाने के शौक को भी न सिर्फ जिंदा रखा बल्कि उसे लगातार बढ़ाता रहा. इसी का नतीजा है, हेड कांस्टेबल ने गुरुवार रात अपना पहला गाना लॉंच किया.

पेशा अपराधियों को पकड़ना और शौक गाना गाने का. दरअसल दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अजित सिंह ने अपने पेशे के साथ-साथ अपनी गायिकी को भी बखूबी जिंदा रखा. नतीजतन गुरुवार रात अजित ने अपना पहला गाना लॉंच किया. इस दौरान मशहूर गजल गायक बंधु मोहम्मद हुसैन और अहमद हुसैन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Advertisement

अजित सिंह ने लॉंच के दौरान जब अपना पहला गाना 'थोड़ी-थोड़ी विस्की, थोड़ा-थोड़ा पानी' गाया तो वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे. अजित अपने पहले गाने के बाजार में आने से काफी उत्साहित दिखे. साथ ही उन्होंने इसके लिए पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा किया. गजल गायक बंधु मोहम्मद हुसैन और अहमद हुसैन ने भी अजित के गायिकी के हुनर की तारीफ में ढेरों कसीदें पढ़े.

वहीं कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने भी अजित के सिंगिंग टैलेंट को काफी सराहा. गौरतलब है कि अजित ने इसी साल दिवाली पर दिल्ली पुलिस पर भी एक गाना लिखा था, जिसे खूब सराहा गया था. फिलहाल अजित ने गाने लिखना और खुद के लिखे गानों को अपनी आवाज देने का सिलसिला बदस्तूर जारी रखने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement