Advertisement

पठानकोट से लापता ऑल्टो कार के ड्राइवर का शव हिमाचल में मिला, अलर्ट जारी

पठानकोट से गायब हुई एक ऑल्टो कार पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इसे लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.

आतंकी उस कार का इस्तेमाल किसी वारदात के लिए कर सकते हैं आतंकी उस कार का इस्तेमाल किसी वारदात के लिए कर सकते हैं
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

दिल्ली में एक सफेद ऑल्टो कार वांटेड है. सुनने में यह बात थोड़ी अजीब लग रही होगी मगर यह सच है. दरअसल, पठानकोट से गायब हुई एक ऑल्टो कार पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गई है.

पठानकोट से एक सफेद रंग की ऑल्टो कार टैक्सी संख्या एचपी 01डी 2440 तीन अज्ञात लोगों ने हायर की थी. जिसे चालक विजय कुमार चला रहा था. विजय कांगड़ा जिले के गग्गल का रहने वाला था.

Advertisement

20 जनवरी को विजय कुमार की लाश कांगड़ा के काल्टा ब्रिज से बरामद की गई. तभी से यह कार लापता है. पंजाब, हिमाचल और दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस इस कार की तलाश में हैं.

दरअसल, सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकी इस कार का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात के लिए कर सकते हैं. इस संबंध में राजस्थान पुलिस ने भी राज्यों के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है.

इस कार को लेकर दिल्ली पुलिस ने बाकायदा अपने फेसबुक पेज और ट्वीटर अकांउट पर एक पोस्टर भी जारी किया है. जिसमें कार के प्रति अलर्ट रहने की अपील की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement