Advertisement

हत्थे चढ़े ईरानी गैंग के सदस्य, पुलिस की वर्दी और आईकार्ड बरामद

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को ईरानी गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने बताया कि गैंग के शातिर सदस्य पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

बदमाशों के पास से पुलिस की वर्दी भी मिली है बदमाशों के पास से पुलिस की वर्दी भी मिली है
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को ईरानी गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने बताया कि गैंग के शातिर सदस्य पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

गिरफ्त में बदमाशों के नाम नासिर उर्फ़ समीर, अली, जफर अब्बास और बरकत अली हैं. ये सभी महाराष्ट्र के कल्याण स्थित ईरानी बस्ती के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग अब तक 100 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Advertisement

पुलिस को इनके पास से दिल्ली पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड भी मिले हैं. यह गैंग दिल्ली के अलावा गुड़गांव, महाराष्ट्र और हैदराबाद में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस की मानें तो इनके गैंग में 10 से 12 लोग शामिल हैं.

यह लोग पुलिसवाला बनकर राहगीरों से उनके गहने और कीमती सामान लूट लिया करते थे. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उनके गैंग के हर ग्रुप में चार बदमाश होते हैं. यह लोग एसएचओ और सिपाही बनकर लोगों को लूटा करते थे. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर गैंग के बाकी सदस्यों का पता लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement