Advertisement

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया वांटेड, पुलिस की वर्दी पहन करता था अपराध

गाजियाबाद एसटीएफ ने 50 हजार के एक वांटेड बदमाश और मुकीम काला गिरोह के पूर्व शूटर हैदर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस मुठभेड़ के बाद हैदर और उसके भाई वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हैदर की कार से सब इंस्पेक्टर (दिल्ली पुलिस) की एक वर्दी भी बरामद की है.

दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर देता था वारदात को अंजाम दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर देता था वारदात को अंजाम
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 02 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

गाजियाबाद एसटीएफ ने 50 हजार के एक वांटेड बदमाश और मुकीम काला गिरोह के पूर्व शूटर हैदर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस मुठभेड़ के बाद हैदर और उसके भाई वाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने हैदर की कार से सब इंस्पेक्टर (दिल्ली पुलिस) की एक वर्दी भी बरामद की है.

हैदर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार अपराधी मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य रह चुका है. मुकीम गिरोह के साथ मिलकर उसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. गिरोह के पूर्व शूटर रह चुके हैदर पर दिल्ली-एनसीआर में हत्या, रंगदारी, लूट समेत 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.

Advertisement

मुखबिरी के शक में हैदर और मुकीम काला के बीच रंजिश हो गई थी. 12 मार्च, 2014 को मुकीम काला ने अपने साथियों के साथ मिलकर हैदर के पिता और चाचा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. पिता और चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए हैदर ने 2016 में मुकीम के दो साथियों को मौत के घाट उतार दिया.

अभी भी इन दोनों के बीच रंजिश कायम है. टीम ने बदमाशों के कब्जे से महिंद्रा एक्सयूवी कार और 2 हथियार बरामद किए हैं. हैदर की कार पर दिल्ली पुलिस का एक स्टीकर लगा मिला. पुलिस के मुताबिक, हैदर किसी भी अपराध को अंजाम देते समय दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनता था.

हैदर की तरह उसका भाई वाहिद भी हत्या के आरोप में वांटेड है. बताते चलें कि हैदर का संबंध हरियाणा के कई खूंखार गिरोहों से भी रहा है. इन गिरोहों के साथ मिलकर इसने कई हत्याओं को अंजाम दिया है. फिलहाल एसटीएफ पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement