Advertisement

खुद को अधिकारी बताकर बेरोजगारों को ठगने वाला शातिर पुलिस गिरफ्त में

23 फरवरी को दिल्ली पुलिस के पास एक शख्स अपनी शिकायत लेकर पहुंचा कि उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त के जरिए हैदराबाद के रहने वाले सम्पत कुमार से 2017 में हुई थी. सम्पत ने खुद को उससे बड़ा अधिकारी बताया था. पीड़ित ने सम्पत से कहा कि वो बेरोजगार है और अगर उसे पेट्रोल पंप मिल जाए तो बढ़िया होगा.

आरोपी सम्पत (फोटो- आजतक) आरोपी सम्पत (फोटो- आजतक)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को बड़ा अधिकारी बता कर अब तक न जाने कितने ही बेरोजगारों को ठगा है. पकड़ में आए शख्स का नाम सम्पत कुमार है. पुलिस के मुताबिक, सम्पत कुमार एक मैकेनिकल इंजीनियर है. उसने दिल्ली में रहकर काफी वक्त तक सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी, इस दौरान उसका कई बड़े अधिकारियों से भी मिलना हुआ.

Advertisement

काफी वक्त तक तैयारी करने के बाद भी सम्पत का कहीं चयन नहीं हुआ, लेकिन सम्पत खुद को बड़ा अधिकारी समझने लगा था, और वो किसी से भी मिलता तो खुद को ब्यूरोक्रेट बताता था. इसके साथ ही सम्पत ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया. वो किसी को पेट्रोल पंप दिलाने की बात करता तो किसी को गैस एजेंसी.

23 फरवरी को दिल्ली पुलिस के पास एक शख्स अपनी शिकायत लेकर पहुंचा कि उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त के जरिए हैदराबाद के रहने वाले सम्पत कुमार से 2017 में हुई थी. सम्पत ने खुद को उससे बड़ा अधिकारी बताया था. पीड़ित ने सम्पत से कहा कि वो बेरोजगार है और अगर उसे पेट्रोल पंप मिल जाए तो बढ़िया होगा, इसके बाद एक साल के अंदर सम्पत ने पीड़ित से एक करोड़ 80 लाख रुपए ले लिए, लेकिन इतने पैसे देने के बाद भी जब पीड़ित को कोई लाइसेंस नहीं मिला तो उसे शक हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर सम्पत ने उसे कई चेक दिए, लेकिन सारे चेक बाउंस हो गए.

Advertisement

इसके बाद पीड़ित ने जब सम्पत से कहा कि वो उसके पैसे वापस दे तो उसने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर वो पुलिस या किसी के पास गया तो वो उसे मरवा देगा. इसके बाद पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने FIR दर्ज कर सम्पत की तलाश में जुट गई.  सम्पत दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक पुलिस को छकाता रहा.  इस बीच पुलिस को खबर मिली कि सम्पत दिल्ली के महिपालपुर के एक होटल में ठहरा है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अब पुलिस सम्पत के तमाम अकाउंट को सीज करने की कवायद में है ताकि पीड़ित को उसका पैसा वापस दिलाया जा सके. पुलिस के मुताबिक, जांच में पता लगा है कि सम्पत ने अब तक कई लोगों को ठगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement