Advertisement

दिल्ली के बुद्ध विहार इलाके में पुलिसकर्मी ने युवक को मारी गोली, मौत

जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम दीपक अहलावत है. बुद्ध विहार थाना पुलिस और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

  • मामूली कहासुनी में मारी गोली
  • पुलिसकर्मी फिलहाल हिरासत में

बाहरी दिल्ली में रिठाला के पास बुद्ध विहार इलाके में आपसी कहासुनी के चलते सुरेंद्र नाम के पुलिसकर्मी ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम दीपक अहलावत है. बुद्ध विहार थाना पुलिस और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मामूली कहासुनी में पुलिसकर्मी ने दीपक अहलावत पर गोली चला दी जिसमें उसकी मौत हो गई.पुलिसकर्मी सुरेंद्र शाहबाद डेरी थाना में तैनात था. उसने युवक को बेगमपुर थाना एरिया में गोली मारी. उस वक्त दीपक अपनी कार में बैठा था जब यह वारदात हुई. पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसे ड्यूटी से हटाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement