Advertisement

दिल्ली में गैंगवार की थी तैयारी, 1560 कारतूसों के साथ 2 गिरफ्तार

पुलिस को शक है कि ये कारतूस दिल्ली में अपराधियों के एक गैंग को सप्लाई के लिए ले जाए जा रहे थे, जो गैंगवार छेड़ने की तैयारी में थे.

दिल्ली में बड़े गैंगवारी की थी तैयारी दिल्ली में बड़े गैंगवारी की थी तैयारी
आशुतोष कुमार मौर्य/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में गैंगवार की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. साथ ही बदमाशों को कारतूस सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडोफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

पुलिस को शक है कि ये कारतूस दिल्ली में अपराधियों के एक गैंग को सप्लाई के लिए ले जाए जा रहे थे, जो गैंगवार छेड़ने की तैयारी में थे. पुलिस ने बताया कि बरामद कारतूस अपराधियों को सप्लाई होना था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक पहले ही लग गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कारतूस सप्लाई करने वाले गिरोह के सदस्यों में मथुरा का रहने वाला प्रेम सिंह और आगरा का अलोक शिवहरे शामिल है. दोनों को पूर्वोत्तर दिल्ली और पश्चिमोत्तर दिल्ली के बड़े अपराधियों को कारतूस सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक प्रेम सिंह एक बड़ा कारतूस सप्लायर है, जबकि आलोक शिवहरे उसे कारतूस मुहैया कराने वाला शख्स है. आलोक आगरा का बड़ा कारोबारी है. उसकी आगरा में शिवहरे गन हाउस नाम से शॉप है और शराब की पांच बड़ी दुकानें भी चलाता है.

पुलिस ने बताया कि शिवहरे अपने गन हाउस में दस्तावेजों की हेराफेरी कर अवैध तरीके से कारतूस बेच रहा था. स्पेशल सेल के DCP प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि 13 जून को पहले दिल्ली के सराय काले खां इलाके से प्रेम सिंह को पकड़ा गया उसके पास से 350 कारतूस मिले.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रमोद की निशानदेही पर इसके बाद शिवहरे गन हाउस के मालिक आलोक शिवहरे को आगरा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय आलोक के पास से 1210 कारतूस बरामद किए गए.

पुलिस के मुताबिक प्रेम 2-3 साल से कारतूस सप्लाई कर रहा था ,कई बार वो एक महीने में 1000 से ज्यादा कारतूस सप्लाई करता था. वहीं कारतूस मुहैया कराने वाले आलोक शिवहरे के गन हाउस से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और कारतूस तस्करों की गिरफ्तारी संभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement