Advertisement

दिल्ली: बच्चे की ख्वाहिश ने बना दिया किडनैपर, पति-पत्नी गिरफ्तार

रेलवे डीसीपी डीके गुप्ता के मुताबिक सीसीटीवी में आरोपी दंपत्ति बच्ची को लेकर जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी राजू स्टेशन पर ही काम करता है और उसे कोई बच्चा नहीं था, पुलिस के मुताबिक बच्चे की लालसा में उसने यह अपराध किया.

अपहरण की गई बच्ची सुरक्षित बरामद. अपहरण की गई बच्ची सुरक्षित बरामद.
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

राजधानी दिल्ली में रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से 24 घंटे के भीतर ही अपहरण का एक मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने 2 साल की मासूम बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बचा लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी दंपति को गिरफ्तार भी किया है.

दरअसल, 11-12 जुलाई की दरमियानी रात को पार्वती नाम की महिला अपने पति और 2 साल की बेटी के साथ काम की तलाश में महाराष्ट्र से दिल्ली आए थे. उन्हें काम नहीं मिला तो वह वापस अपने गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. यहां पर ट्रेन का इंतजार करते-करते वे प्लेटफॉर्म पर सो गए. ये मामला निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का है.

Advertisement

इसी दौरान किसी ने उसकी 2 साल की बेटी को अगवा कर लिया. नींद खुलने पर जब उसे अपनी बच्ची आस-पास नहीं दिखाई दी तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया.

रेलवे डीसीपी डीके गुप्ता के मुताबिक सीसीटीवी में एक महिला और एक पुरुष बच्ची को लेकर जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी राजू स्टेशन पर ही काम करता है और उसे कोई बच्चा नहीं था, लिहाजा बच्चे की लालसा में उन्होंने यह अपराध किया.

रेलवे पुलिस ने बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया. वहीं पार्वती का कहना है कि बच्ची का अपहरण होने के बाद यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी उनकी बच्ची मिल जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement