Advertisement

दिल्ली पुलिस ने जेबकतरे और पव्वा गैंग के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

जेबकतरी के मामले में पुलिस ने 4 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बसों में चढ़कर लोगों की जेब तराशने का काम करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो-  पुनीत कुमार शर्मा) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- पुनीत कुमार शर्मा)
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

दिल्ली की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने झपटमार और जेबकतरे गैंग का पर्दाफाश किया है. इन दोनों गैंग ने साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस की नाक में दम किया हुआ था. अब पुलिस को उम्मीद है कि इन दोनों गैंग का पर्दाफाश होने के बाद दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में झपटमारी और जेब कटने की वारदात में रोक लगेगी.

पहले मामले में पुलिस ने 4 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बसों में चढ़कर लोगों की जेब तराशने का काम करते थे. दरअसल, एक बुजुर्ग बदरपुर से आनंद विहार बस से जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने देखा कि उनका मोबाइल किसी ने निकाल लिया है. उसी वक्त उन्होंने 4 लड़कों को मदनपुर खादर की लाल बत्ती पर उतरते हुए देखा. उन्होंने शोर मचाया और बस से उतरकर उनका पीछा किया और पास में खड़े पुलिसवालों से मदद मांगी. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाकर उनका पीछा किया और चारों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

साउथ ईस्ट दिल्ली में बढ़ती झपटमारी की वारदातों को बढ़ता देख पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स को गठित किया और झपटमारों पर शिकंजा कसना शुरू किया. पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली कि एक पव्वा गैंग है जो इलाके में झपटमारी की वारदात को अंजाम देता है. पव्वा गैंग का लीडर बिलाल उर्फ पव्वा है.

उसका कद 4 फीट के आसपास है. इसी को ध्यान में रखते हुए साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टास्क फोर्स ने मदनपुर खादर में जाल बिछाया और चेकिंग शुरू की.

पुलिस को एक अपाचे बाइक पर शक हुआ, क्योंकि उस बाइक पर एक शख्स जो बैठा हुआ था उसका कद भी 4 फीट के आसपास था. पुलिस ने उसको रोककर जब उनकी चेकिंग शुरू की तो उनके पास से कई मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी के मोबाइल फोन को बेचने आया था.

Advertisement

इस तरह पुलिस ने दोनों गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और पव्वा गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने दोनों के पास से मोबाइल फोन के साथ-साथ एक पिस्टल और एक चोरी की बाइक भी बरामद की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement