Advertisement

गुरपतवंत सिंह पन्नू का गुर्गा मलख दिल्ली से गिरफ्तार, कई जगहों पर लिखे थे एंटी इंडिया नारे

दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के एक गुर्गे मलख सिंह को गिरफ्तार किया है. मलख सिंह ने पन्नू के इशारे पर दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा समेत कई इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे. मलख सिंह ने पूछताछ में माना है कि वह पन्नू के संपर्क में था. 

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के एक गुर्गे मलख सिंह को गिरफ्तार किया है. मलख सिंह ने पन्नू के इशारे पर दिल्ली, गुरुग्राम, हरियाणा समेत कई इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे. मलख सिंह ने पूछताछ में माना है कि वह पन्नू के संपर्क में था. 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मलख सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. वह पन्नू के लगातार संपर्क में था. उसी के कहने पर उसने दिल्ली, गुरुग्राम समेत कई जगह पर खालिस्तानी नारे लिखे थे. 27 सितंबर को नॉर्थ दिल्ली के फ्लाई ओवर पर खालिस्तान के समर्थन में और एंटी इंडिया स्लोगन लिखा गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज की थी. 

Advertisement

कौन है पन्नू?

गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब में 14 फरवरी 1967 को हुआ था. पन्नू के पिता पंजाब में एक कंपनी में काम करते थे. उसका एक भाई भी है, जो विदेश में ही रहता है. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है.

पन्नू विदेश में रहता है. कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहता है. बाहर से ही भारत में आतंकी हमले करने की धमकी देता है. कनाडा में बसे हिंदुओं को धमकाता है. और ये सब वो खुलेआम करता है.

पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है. पन्नू ने साल 2007 में 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन बनाया था. जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था. पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान की मुहिम चला रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement