Advertisement

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 100 से ज्यादा लूट की वारदात को दे चुका है अंजाम

पुलिस को खबर मिली कि रेकी करने के लिए पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में अपना ठिकाना बनाया है. इसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की और वारदात में शामिल शख्स को कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आया बदमाश शकील गैंग के लिए काम करता है. पुलिस के मुताबिक ये गैंग अब तक सौ से ज्यादा संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है.

पुलिस को खबर मिली थी कि शकील गैंग बड़ी डकैती को अंजाम देने की साजिश रच रहा है. इस योजना में गिरफ्तार बदमाश भी शामिल था. पुलिस को खबर मिली कि रेकी करने के लिए पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में अपना ठिकाना बनाया है. इसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग शुरू की और वारदात में शामिल शख्स को कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश ने कुछ दिन पहले ही अपने साथियों के साथ मिलकर जगतपुरी इलाके में सरेआम एक व्यापारी से 15 लाख रुपये लूट लिए थे और विरोध करने पर एक शख्स को गोली मारकर घायल भी कर दिया था. सरेआम दिन के वक्त जिस तरह से लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया था, उसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम रख दिया था.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर सौ से ज्यादा लूट-डकैती और चोरी की वारताद को अंजाम दे चुका है. अब पुलिस गिरफ्तार बदमाश से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गैंग में शामिल उसके साथी किस तरह की लूट की साजिश रचते हैं. इस गैंग को हथियार कौन सप्लाई करता है और कुल कितने बदमाश इस गैंग में शामिल हैं. ये गैंग खासतौर पर पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय है.

Advertisement

गैंगस्टर एक्ट में भू-माफिया गिरफ्तार

वहीं नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में शामिल एक भू-माफिया को गिरफ्तार कर किया. थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि गांव शाहबेरी में अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले भू-माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भू-माफिया को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ और बदमाश भी इस मामले में गैंगस्टर एक्ट में शामिल हैं. उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि सेंचुरी प्लाई के नाम से नकली प्लाईवुड बेचने के आरोप में भी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके पास से भारी मात्रा में नकली प्लाईवुड बरामद भी हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement