Advertisement

दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुंबई से 130 किलो अफगान हेरोइन बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक कंटेनर में 260 से अधिक जूट की बोरियां जब्त की हैं, जिनमें से हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस की स्पेशल सेल के ऑपरेशन में अब तक 330 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है.

हेरोइन की बोरियां जब्त (फोटो-ANI) हेरोइन की बोरियां जब्त (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई से 130 किलो अफगान हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत एक कंटेनर में 260 से अधिक जूट की बोरियां जब्त की हैं, जिनमें ये हेरोइन बरामद की गई है.

पुलिस की स्पेशल सेल के ऑपरेशन में  330 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की जा चुकी है, जिसकी कीमत लगभग 1,320 करोड़ रुपये है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले 23 जुलाई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के सोनीपत में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से 50 किलोग्राम अफगानी हेरोइन जब्त की थी. मादक पदार्थ की यह खेप कथित तौर पर पंजाब में वाघा-अटारी सीमा से भारत में लाई गई थी. हेरोइन की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई गई थी.

अधिकारियों के मुताबिक, किशमिश के 102 कार्टन के साथ हेरोइन के 204 पैकेट पाए गए थे, जो कार्डबोर्ड की तह के बीच छिपाई गई थी. इस मामले में अफगानिस्तान के दो नागरिकों को गिरफ्तार भी किया गया था.

वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 150 किलो अफगानी हेरोइन जब्त की थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 600 करोड़ रुपये बताई गई थी. स्पेशल सेल ने कहा था कि हेरोइन बनाने की एक इकाई का भंडाफोड़ किया गया. इस दौरान दो अफगानी रसायन विशेषज्ञ सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement