Advertisement

सांसद हनी ट्रैप: कोर्ट में पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने विशेष अदालत को सूचित किया है कि वह एक महिला और दो अन्य द्वारा बीजेपी सांसद केसी पटेल को हैनी ट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल करने के मामले में पूरक आरोपपत्र दायर करेगी. जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला से परिणाम आने का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद पूरक आरोपपत्र दायर करेगी.

बीजेपी सांसद केसी पटेल हैनी ट्रैप केस बीजेपी सांसद केसी पटेल हैनी ट्रैप केस
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

दिल्ली पुलिस ने विशेष अदालत को सूचित किया है कि वह एक महिला और दो अन्य द्वारा बीजेपी सांसद केसी पटेल को हैनी ट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल करने के मामले में पूरक आरोपपत्र दायर करेगी. जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला से परिणाम आने का इंतजार है. रिपोर्ट मिलने के बाद पूरक आरोपपत्र दायर करेगी.

विशेष न्यायाधीश हेमानी मल्होत्रा ने मामले की अगली सुनवाई की 26 जुलाई तय की है. उसी दिन आरोपपत्र के साथ दायर दस्तावेजों की छंटनी होगी. आरोपी अजय कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई भी होगी. आरोपपत्र और अन्य दस्तावेजों की प्रति तीनों आरोपियों को मुहैया करा दी गई है. इस मामले की सुनवाई दिल्ली की विशेष अदालत में हो रही है.

Advertisement

अदालत इससे पहले 40 वर्षीय महिला, उद्योगपति अजय कुमार उर्फ अजय पाल और मित्रपाल के खिलाफ आईपीसी के तहत जबरन वसूली, आपराधिक षड्यंत्र, सरकारी कर्मचारी को अवैध तरीकों से प्रभावित कर लाभ उठाना और भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया था. आरोपी महिला और अजय कुमार न्यायिक हिरासत में हैं.

इस मामले में मित्रपाल की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला को दिल्ली पुलिस ने 2 मई को गाजियाबाद स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजय कुमार को 9 जून को कनॉट प्लेस से गिरफ्तार किया था. महिला ने सांसद को नशा देकर उनका अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल किया था.

आरोपी महिला और सांसद के वकील के बीच हुई बातचीत

आरोपी महिला- मैं फाइनली मेंटली तैयार हो गई हूं. उस चीज के लिए जो मैंने कहा था. मैं थाने में बताने जा रही हूं कि मेरा शोषण हुआ है. मुझे बड़े-बड़े दिन दिखाए गए.

Advertisement

वकील हर्षित- आप मेरी बात समझिए. मैं गुरुवार को आ रहा हूं. मेरी सास का निधन हो गया है. 13वीं के बाद मैं लौट रहा हूं.

आरोपी महिला- नहीं...नहीं, मैं और इंतजार नहीं कर सकती हूं. मैं बहुत परेशान हूं.

आरोपी महिला- भाई साहब, मुझे आपको यही बताना था कि मैंने एफआईआर दर्ज करा दी है. अभी मेडिकल होना है. कल जाकर वो भी करा लूंगी. आपको पता है ना कि मेडिकल जमा होने के बाद सारी कार्रवाई और लीगल एक्शन होने शुरू हो जाते हैं.

वकील हर्षित- मैं क्या कर सकता हूं. आप मुझे बताइए. आप जो बोलेंगी, मैं करने को तैयार हूं.

आरोपी महिला- नहीं नहीं भाई साहब, मुझे जो बताना था आपको बता दिया है. मेडिकल के बाद क्या होता है आप किसी से भी पता करा लो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement