Advertisement

तीन मंजिला मकान की छत से गिरी महिला, पीड़ित परिवार ने पति पर लगाए आरोप

पुलिस ने पीड़ित महिला की पहचान 24 वर्षीय अनीशा के रूप में की है. पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि पति ने पहले अनीशा को पीटा और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया.

छत से नीचे गिरी महिला (सांकेतिक तस्वीर) छत से नीचे गिरी महिला (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

  • पति ने बताया आत्महत्या की कोशिश
  • परिजनों का आरोप- पति ने दिया धक्का
साउथ दिल्ली के महरौली थाने इलाके के सतबड़ी गांव में रहने वाले दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की पत्नी 3 मंजिला मकान की छत से संदिग्ध हालात में नीचे गिरी मिली. जमीन पर खून से लथपथ पड़ी महिला को उसके पति जाहिद ने पास के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने पीड़ित महिला की पहचान 24 वर्षीय अनीशा के रूप में की है. पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि पति ने पहले अनीशा को पीटा और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया. मामले में डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सतबड़ी गांव में रहने वाली अनीशा नामक एक महिला ने छत से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: ड्यूटी के लिए निकली थी महिला, जंगल में खून से लथपथ मिली लाश

पुलिस को सूचना मिलते ही PCR, स्थानीय पुलिस, क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. हालांकि इनके पहुंचने से पहले ही पति ने महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया था. पुलिस को मौके से जमीन पर खून लगा हुआ मिला. पूछताछ में पता चला कि परिवार में उसकी मां, पत्नी और 2 बच्चे हैं. वहीं हालात खराब होने के कारण महिला के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं.

पति पर लगाए आरोप

पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. जांच में पता चला कि जाहिद की शादी अनीशा से 29 मार्च 2015 को हुई थी. इनके 2 बच्चे हैं. एक 4 साल की बेटी और 9 महीने का बेटा है. हालांकि इस मामले में लड़की के परिवार वालों ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः पैसे के लेनदेन को लेकर भिड़े 3 कारोबारी, शूटआउट में 2 की मौत 1 घायल

अनीशा के परिवार का कहना है कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल पक्ष के लोग लगातार अनीशा से दहेज को लेकर मारपीट और झगड़ा किया करते थे. इस झगड़े के देखते हुए अनीशा को कुछ दिन मायके भी ले गए. हालांकि ससुराल पक्ष की ओर से लगातार बढ़ते झगड़े को देख अनीशा के परिवार ने ससुराल से दूर 3 मंजिला मकान भी बनवाकर दिया. अनीशा के परिवार का कहना है कि इसी 3 मंजिले मकान से अनीशा को छत से नीचे फेंका गया.

हालांकि पति ने सभी आरोपों का खारिज किया और कहा कि उसकी पत्नी अनीशा ने छत से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. वहीं अनीशा के परिवार ने अनीशा के पति पर किसी लड़की से संबंध होने का भी आरोप लगाया. इसके साथ ही अनीशा के परिवार ने पति और उसके परिजनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि आरोपी पति जाहिद हेड कांस्टेबल है और उसकी पोस्टिंग स्पेशल स्टॉफ लोधी रोड में है. वहीं उसके पिता भी दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कालिंदी कुंज में कार्यरत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement