Advertisement

दिल्ली के पॉश इलाके में सड़क धंसी, ट्रक का पिछला हिस्सा इसमें फंसा

बुधवार रात 11 बजे ट्रक बैक करते हुए यह हादसा हुआ. जब ये हादसा हुआ तो उस वक्त ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर मौजूद थे. ये राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके का हाल है. इस धटना के साथ ही प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.

दिल्ली में ट्रक फंसा (फोटो- पुनीत शर्मा) दिल्ली में ट्रक फंसा (फोटो- पुनीत शर्मा)
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

दिल्ली के पॉश इलाके में सड़क धंसने से इसमें एक ट्रक फंस गया. घटना आरके पुरम के सेक्टर-9 की है. यहां रोड के किनारे गड्ढे में ट्रक फंस गया. ट्रक को फंसा देखकर वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी.

बुधवार रात 11 बजे ट्रक बैक करते हुए यह हादसा हुआ. जब ये हादसा हुआ तो उस वक्त ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर मौजूद थे. ये राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके का हाल है. इस धटना के साथ ही प्रशासन पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. क्योंकि कहा जा रहा है कि सड़क निर्माण में हल्का मटेरियल लगाया गया था. जांच हुई तो सच बाहर भी आ जाएगा.

Advertisement

दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश हो रही है. इस कारण प्रशासन की लापरवाही लोगों के सामने  आ रही है. दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की रफ्तार कुछ धीमी हुई है. इस कारण मंगलवार को उमसभरी गर्मी ने लोगों को खूब सताया.

हालांकि, बुधवार की सुबह पश्चिमी दिल्ली के कैंट इलाके में हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन दिल्ली का बाकि इलाका इससे महरूम रहा. वहीं, एनसीआर में बारिश नहीं हुई है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मानसूनी हवाओं ने पूरी तरह से क्षेत्र को अपने दबाव में ले रखा है. दिल्ली एनसीआर में कुछ जगहों पर बिजली कड़कने के साथ बारिश के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement