Advertisement

दिल्ली: घर में मिली पति-पत्नी की लाश, शरीर पर चाकुओं के निशान

दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके के एक घर में पति-पत्नी की लाश मिली है. दोनों के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं. खास बात है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था.

घर में मिली पति पत्नी की लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर) घर में मिली पति पत्नी की लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

  • घर में मिली पति-पत्नी की लाश, चाकू के शरीर पर निशान
  • पुलिस को शक, पत्नी की हत्या के बाद शख्स ने की खुदकुशी
  • पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, मामले की जांच जारी

दिल्ली के प्रह्लादपुर इलाके के एक घर में पति-पत्नी की लाश मिली है. दोनों के शरीर पर चाकू के निशान मिले हैं. खास बात है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को शक है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की फिर खुद आत्महत्या कर ली.

Advertisement

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी और एक 5 साल का बेटा भी है.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक उस वक्त इलाके में सनसनी फैल गई जब किराए के घर में रह रहे पति-पत्नी को खून से लथपथ पाया गया.

दोनों को आनन-फान में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पति के पेट पर चाकू से वार किया गया था, वहीं पत्नी के गले पर चाकू से वार किया गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला अलीगढ़ से बीजेपी विधायक की साली है.  पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी पर भी नजर रख रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement