Advertisement

दिल्ली में नहीं थम रहा अपराध, पंजाबी बाग में महिला से बैग छीनने की कोशिश

महिला का पर्स लुटेरे भले ही नहीं छीन पाए,लेकिन गिरने की वजह से महिला के कंधे और हाथ पर चोटें आ गईं. घटना के बाद महिला अपने बेटे के साथ थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि शुरू में पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार करती रही.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 AM IST

  • पंजाबी बाग में महिला से बैग छीनने का प्रयास
  • पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी

पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में बदमाशों द्धारा बैग छीनने के प्रयास के दौरान एक महिला घायल हो गई. पीड़ित महिला के मुताबिक, वो शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे घर से झंडेवालान मंदिर जाने के लिए निकली थी. वो जब मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन लड़के पहुंचे. उन्होंने महिला का पर्स खींच लिया, लेकिन वो पर्स महिला के हाथ में फंस गया.

Advertisement

महिला इसके बाद गिर पड़ी और पर्स हाथ में फंसे होने की वजह से वो बाइक के साथ कुछ दूर तक घिसटती चली गई. इसी दौरान पीछे से एक दूसरा बाइक सवार मौके पर पहुंच गया, जिसे देखकर लुटेरों ने पर्स छोड़ दिया और मौके से भाग गए.

महिला का पर्स लुटेरे भले ही नहीं छीन पाए,लेकिन गिरने की वजह से महिला के कंधे और हाथ पर चोटें आ गईं. घटना के बाद महिला अपने बेटे के साथ थाने पहुंची, लेकिन आरोप है कि शुरू में पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार करती रही.

पीड़ित के मुताबिक, महिला से कहा गया कि जहां पर वारदात हुई वहां पर सीसीटीवी नहीं है. महिला ने भी बाइक का नंबर नहीं देखा है तो फिर कैसे आरोपी को खोजेंगे, लेकिन जब पुलिस पर दबाव पड़ा तो फिर सबसे पहले महिला का मेडिकल कराया. उसके बाद ना सिर्फ एफआईआर दर्ज की बल्कि आरोपियों के तलाश के लिए टीम गठित की और जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement