Advertisement

खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, दिल्ली में हो सकती है सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

दिल्ली पुलिस का कहना है कि बाइक रैली के संबंध में कोई भी परमिशन किसी भी संगठन द्वारा नहीं ली गई है. सिर्फ रामलीला मैदान के अंदर वीएचपी के कार्यक्रम की परमिशन दी गई है.

खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह कर दिया है (फोटो- एजेंसी) खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह कर दिया है (फोटो- एजेंसी)
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

विश्व हिंदू परिषद 9 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली का आयोजन करने वाली है. जिसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह किया है कि दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े लोग इस दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों में बाइक रैली निकालने की सोच रहे हैं, जिससे वहां सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है.

खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि वीएचपी या उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ता जामिया, सीलमपुर जाफराबाद और बाटला हाउस जैसे तमाम इलाको में बाइक रैली निकालने की फिराक में हैं. जिससे माहौल बिगड़ सकता है.

Advertisement

हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि बाइक रैली के संबंध में कोई भी परमिशन किसी भी संगठन द्वारा नहीं ली गई है. सिर्फ रामलीला मैदान के अंदर वीएचपी के कार्यक्रम की परमिशन दी गई है. वे वहां पर धर्मसभा का आयोजन कर सकते हैं. पुलिस के सीनियर अधिकारियों की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी. जिसमें तमाम इनपुट शेयर किए गए है.

कुछ संगठनों द्वारा कुछ संवेदनशील इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाना है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इसको लेकर दिल्ली पुलिस तमाम तैयारियां कर रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इस बाबत सभी जिलों के डीसीपी के साथ मीटिंग की है. उन्हें जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली में कई जगह वीएचपी और दूसरे संगठन रैली करेंगे. इसको लेकर भी पुलिस सजग है. हालांकि पुलिस का कहना है कि हर एक रैली की परमिशन नहीं ली गई है. इन रैलियों पर भी पुलिस की पैनी नज़र रहेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement