Advertisement

दिल्ली: रोहिणी में ज्वेलरी शोरूम से 6 करोड़ के जेवरात चोरी

दिल्ली के रोहिणी इलाके में चोरों के एक गैंग ने एक ज्वेलरी शोरूम को अपना निशाना बनाया और लगभग 6 करोड़ की कीमत के सोने और हीरे के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके में चोरों के एक गैंग ने एक ज्वेलरी शोरूम को अपना निशाना बनाया और लगभग 6 करोड़ की कीमत के सोने और हीरे के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना शुक्रवार की है.

शुक्रवार को जब अग्रवाल ज्वेलर्स के पड़ोसी पहुंचे और शटर टूटा हुआ देखा तो उन्होंने दुकान के मालिक और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी तो पता चला कि चोरों का गैंग शोरूम का शटर तोड़कर भीतर दाखिल हुआ और शोरूम के अंदर रखी सोने-हीरे की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है. तफ्तीश में जुटी पुलिस ने देखा कि शोरूम में जितने भी सीसीटीवी लगे हैं वह काम नहीं कर रहे थे. यानी चोरों का चेहरा सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ और यह पुलिस के लिए एक बड़ी समस्या है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement