Advertisement

दिल्ली: बेगुनाह को बनाया शराब तस्कर, ACP-SHO समेत 8 पुलिसकर्मियों पर एक्शन

दिल्ली के रोहिणी जिले में कांझावला थाने के एसएचओ, तत्कालीन एसीपी समेत 8 पुलिसकर्मियों पर विभाग ने एक्शन लिया है. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने शराब तस्कर की जगह एक बेगुनाह को आरोपी बना दिया था.

लॉकडाउन में बढ़े थे शराब तस्करी के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर) लॉकडाउन में बढ़े थे शराब तस्करी के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

  • 2 महीने पहले पकड़ा गया था शराब तस्कर
  • बेगुनाह को ही पुलिस ने बना दिया आरोपी
दिल्ली के रोहिणी जिले में पुलिसकर्मियों को एक बेगुनाह को शराब तस्कर बनाकर पेश करना भारी पड़ गया. कांझावला थाने के एसएचओ और समेत 8 पुलिसकर्मियों पर इस मामले में विभागीय कार्रवाई हुई है.

दिल्ली पुलिस की विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है. जांच के बाद ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है. दरअसल 2 महीने पहले पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा था.

Advertisement

शराब तस्कर के कहने पर शराब तस्कर की जगह एक बेगुनाह शख्स को ही आरोपी बना दिया. पुलिसकर्मियों ने शराब तस्करी में पकड़ी गई गाड़ी को भी बदल दिया था.

दो महीने पहले यह धांधली की गई थी. विजिलेंस टीम पूरे मामले की जांच कर रही थी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामलों की बाढ़ आ गई थी. दिल्ली में शराब की दुकानों पर ताले जड़ दिए गए थे.

लॉकडाउन में शराब तस्करी के आरोपी को जमानत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्त

लॉकडाउन के चलते तस्कर बड़ी मात्रा में शराब तस्करी कर रहे थे. कुछ जगहों पर सब्जी की गाड़ियों में शराब की तस्करी के मामले सामने आए थे. ऐसे में पुलिस ने बड़ी संख्या में शराब तस्करों के खिलाफ एक्शन लिया था.

अब शराब तस्करी के जुड़े एक केस में धांधली की एक खबर सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement