Advertisement

दिल्ली: लव ट्रायंगल में स्कूल गार्ड की हत्या, प्रेमिका निकली हत्यारिन

यह सिर्फ प्रेमी को रास्ते से हटाने की ही साजिश नहीं थी, बल्कि लूट की भी साजिश थी. अंजली और साजिद ने न सिर्फ स्कूल गार्ड की हत्या की, बल्कि उसके पास रखे 61 हजार रुपये भी चुरा ले गए.

प्रेम प्रसंग में हुई थी स्कूल गार्ड की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी स्कूल गार्ड की हत्या
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

दिल्ली की ओल्ड सीमापुरी में एक प्राइवेट स्कूल के गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. दिल्ली पुलिस ने तीन दिन के अंदर हत्यारे प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, यह लव ट्रायंगल का मामला है और गार्ड की हत्या की साजिश उसकी पूर्व प्रेमिका ने ही रची थी.

पुलिस ने कातिलों की पहचान अंजलि और साजिद के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि यह सिर्फ प्रेमी को रास्ते से हटाने की ही साजिश नहीं थी, बल्कि लूट की भी साजिश थी. अंजली और साजिद ने न सिर्फ स्कूल गार्ड की हत्या की, बल्कि उसके पास रखे 61 हजार रुपये भी चुरा ले गए.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते शनिवार की रात ओल्ड सीमापुरी के बाल कॉन्वेंट स्कूल में गार्ड की नौकरी करने वाले 35 वर्षीय देवीलाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस को देवीलाल की लाश रविवार की सुबह बरामद हुई थी.

दरअसल यह प्यार, पैसा और धोखे की कहानी है. देवीलाल और अंजलि एकदूसरे को पिछले दो सालों से जानते थे. अंजलि अक्सर देवीलाल से मिलने स्कूल भी आती रहती थी. इसी बीच अंजलि की दोस्ती साजिद नाम के शख्स से हुई और दोनों एकदूसरे से प्यार भी करने लगे.

इधर देवीलाल भी लगातार अंजलि को फोन करता रहता था, लेकिन अंजलि साजिद के साथ रहना चाहती थी. लेकिन साजिद जेब से कड़क था, जो उनकी शादी में आड़े आ रहा था. ऐसे में अंजलि ने एक तीर से दो निशाना साधने की साजिश रची. उसे पता था कि देवीलाल गार्ड के साथ-साथ एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी में अकाउंटेंट भी था, जिसकी वजह से उसके पास हमेशा भारी मात्रा में कैश मौजूद रहता था.

Advertisement

इसलिए अंजलि ने देवीलाल को रास्ते से हटाने और उसे लूटने के लिए साजिद के साथ मिलकर क़त्ल की साजिश रची. योजना के तहत दोनों शनिवार की रात स्कूल पहुंचे. साजिद बाहर ही रहा, जबकि अंजलि देवीलाल के कमरे में चली गई. अंजलि ने देवीलाल को कोल्ड ड्रिंक लाने के बहाने बाहर भेज दिया.

इसी बीच मौका देखकर साजिद अंदर आकर छिप गया. देवीलाल जब कोल्ड ड्रिंक लेकर लौटा तो अंजलि ने एस बेतहाशा शराब पिला दी. शराब पीकर जब देवीलाल नशे में धुत हो गया तो साजिद ने लोहे के रॉड से वार कर देवीलाल की हत्या कर दी.

इतना ही नहीं जाते-जाते अंजलि ने पेपर कटर से देवीलाल के हाथ की नसें भी काट दीं, ताकि किसी भी सूरत में देवीलाल जिंदा ना बचे. पुलिस के मुताबिक हत्या के इरादे से अंजलि और साजिद अपने साथ लोहे का रॉड लेकर आए थे. देवीलाल की हत्या करने के बाद दोनों देवीलाल के कमरे पर रखे 61 हज़ार रुपये लेकर वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो देवीलाल के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली. पुलिस ने जांच में पाया कि देवीलाल ने आखरी कॉल अंजलि को किया था. पुलिस ने फिर अंजलि को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो अंजलि ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement