Advertisement

जिस शख्स का नाम हाथ पर लिखवाया उसी ने दोस्तों संग करा दी हत्या

सीलमपुर इलाके से गायब हुई 2 सगी बहनों की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पति-पत्नी की आपसी रंजिश बताई जा रही है.

हिरासत में लिए गए आरोपी (फोटो-अनुज) हिरासत में लिए गए आरोपी (फोटो-अनुज)
अनुज मिश्रा/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

दिल्ली के सीलमपुर इलाके से गायब हुई 2 सगी बहनों की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बड़ी बहन के पति के साथ उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की पीछे की वजह पति-पत्नी का आपसी झगड़ा था.

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक नाले से 23 सितंबर की शाम 2 लड़कियों के शव क्षत-विक्षत हालात में बरामद हुए थे. पुलिस को एक लड़की के हाथ में एक टैटू दिखा जिसमें लकी लिखा हुआ था, उसी टैटू के जरिये दोनों लड़कियों की 24 सितंबर को पहचान की गई.

Advertisement

पता चला कि दोनों लड़कियां दिल्ली के सीलमपुर इलाके की रहने वाली थी और दोनों सगी बहनें थी. बड़ी बहन 21 साल की रुखसार और छोटी 19 साल की नबीला थी. पुलिस के मुताबिक दोनों बहनें 19 सितंबर से लापता थीं.

पुलिस की माने तो दोनों बहनें 19 सितंबर की शाम को घर से ये कहकर निकलीं थीं कि किसी ने उनको नौकरी देने के लिए आईएसबीटी बस अड्डे बुलाया है. उसके बाद शाम 5:40 पर छोटी बेटी ने फोन पर बताया कि वो किसी कार में बैठ गई हैं और मॉडल टाउन जा रही हैं, लेकिन उसके बाद से ही उनका फोन बंद हो गया. घरवालों ने बेटियों की गुमशुदगी की शिकायत सीलमपुर थाने में दी.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि रुखसार का पति 19 तारीख से ही गायब है. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया, तो पता चला कि रुखसार का अपने पति के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता था. दरअसल लकी नहीं चाहता था कि रुखसार जॉब करे लेकिन वो जॉब करना चाहती थी और वो नाराज होकर अपने घर चली गई थी. पुलिस ने एक सूचना के आधार पर रुखसार के पति लकी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

नार्थ ईस्ट जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक पूछताछ में गुलशन उर्फ लकी ने बताया कि वो चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ रहे, लेकिन वो नहीं मान रही थी. साथ ही वो ना तो लकी के फोन उठाती थी और ना ही उससे बात करती थी. बस इसी के चलते लकी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इसकी हत्या का प्लान तैयार किया.

लकी ने अपने एक दोस्त शिवम को रुखसार को फोन करके जॉब देने की बात कही. रुखसार जॉब करना चाहती थी इसलिए वो उसके झांसे में आ गई और अपनी बहन के साथ शिवम के साथ कार में चली गई.

गुलशन अपने एक और साथी के साथ शिवम की कार का पीछा कर रहा था. अलीपुर इलाके में शिवम ने गाड़ी को रोक दिया, तीनों ने मिलकर दोनों बहनों की गला दबा कर हत्या की और दोनों की लाश को नाले में फेंक दिया. फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement