Advertisement

पीड़िता बोली- और लड़कियों का भी रेप कर चुका है दाती, पुलिस जांच क्यों है धीमी?

दाती महाराज के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता ने सामने आकर कहा कि दाती महाराज और उनके साथियों ने ही उसके साथ बलात्कार किया है. जिस साजिश और आर्थिक डील की बात बाबा कह रहे हैं, वो सब झूठ है.

इस मामले में दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं इस मामले में दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं

दाती महाराज के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता ने सामने आकर कहा कि दाती महाराज और उनके साथियों ने ही उसके साथ बलात्कार किया है. जिस साजिश और आर्थिक डील की बात बाबा कह रहे हैं, वो सब झूठ है. पीड़िता के अनुसार उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि पुलिस आरोपियों को अरेस्ट क्यों नहीं कर रही है.

Advertisement

पीड़िता ने आजतक से बात करते हुए कहा कि अगर दाती महाराज के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ये रेपिस्ट ऐसे ही घूमते रहेंगे. युवती ने कहा कि उसे आश्रम से क्यों भागना पड़ा इस बात की जांच होनी चाहिए. आर्थिक डील की बात बाबा कह रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है. आप मेरे फोन कॉल के रिकॉर्ड खंगाल सकते हैं.

पीड़ित युवती का कहना है कि वह 15 साल से वहां रह रही है. उसे पता है कि बाबा ने कई लड़कियों के साथ भी बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है लेकिन लड़कियां सामने नहीं आ रही हैं. पीड़िता के मुताबिक बाबा कहते थे कि वो ही भगवान है. एक समय तो ये था कि सब लड़कियां बाबा को भगवान मानती थीं.

लड़की का कहना है कि जो दाती महाराज ने किया है, वह क्षमा योग्य नहीं है. वह चाहती है कि और लड़कियां भी सामने आएं. उसे ऐसा लग रहा है कि न्याय नहीं मिल रहा है. मामले को दबाया जा रहा है. पीड़िता ने मांग करते हुए कहा कि उनके आश्रम में रहने वाली लड़कियों के मेडिकल टेस्ट कराये जाएं. और उन सभी लड़कियों का पता करें जो आश्रम से भागी हैं. वे क्यों भागी हैं उसका पता लगना चाहिए.

Advertisement

पीड़िता ने आजतक से कहा कि उसे अभी भी धमकियां मिल रही हैं. उसका कहना है कि उनके साथ कोई भेदभाव ना हो. बस उन्हें न्याय मिलना चाहिए. और इस बात की जांच होनी चाहिए कि जहां पर नारी की इतनी इज्जत होती थी, वहां से नारी क्यों भाग रही है.

उधर, इस मामले पर दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) आलोक कुमार ने आजतक को बताया कि एफआईआर फ़ाइल करने के बाद पुलिस ने पूछताछ में शामिल होने के लिए दाती को नोटिस दिया था. पहले दाती ने 7 दिन का वक़्त मांगा फिर वो दूसरे दिन ही आ गए. उनसे लंबी पूछताछ हुई है.

जेसीपी ने बताया कि दाती से पूछताछ करने के बाद अगले दिन पुलिस ने दाती के कज़िन भाइयों से पूछताछ की है. दाती को शुक्रवार के दिन फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. कुछ बातें रह गई हैं. उनके बारे में पूछताछ की जाएगी.

पीड़िता पुलिस पर धीरे जांच करने का आरोप लगा रही है, यह पूछने पर संयुक्त आयुक्त आलोक ने कहा कि जांच की अभी शुरुआत है. फिर भी काफी चुस्ती से हर दिन जांच आगे बढ़ रही है. गुरुवार को भी दाती के भाइयों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस संजय जैन से पूछताछ करने की तैयारी में है. जिसकी भी जरूरत होगी, उससे इस मामले में पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने क्राइम ब्रांच को जारी किया समन

दाती महाराज मामले में दिल्ली महिला आयोग(DCW) ने DCP क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस को समन जारी किया. दिल्ली महिला आयोग ने सवाल कर पूछा है कि रेप के आरोपी बाबा दाती महाराज को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया है. जबकि पुलिस के पास पूरे तथ्य हैं, उसके बाद भी बाबा खुले में घूम रहा है. हालांकि इससे पहले भी दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर ये पूछा था कि दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. जिसके बाद अब एक बार फिर महिला आयोग ने समन जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement