खुले में पेशाब करने को लेकर विवाद, बीच बचाव कराने आए शख्स का मर्डर

खुले में पेशाब करने वाला शख्स टोकने वाले की बात को अनसुना कर आगे बढ़ गया और जाकर ऑटो में बैठने लगा. तभी दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान ऑटो में पहले बैठे व्यक्ति ने बीच बचाव कराने की कोशिश की लेकिन उस क्या पता था कि उसे अपनी जान देनी पड़ेगी.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

राजधानी दिल्ली में खुले में पेशाब करने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. इस दौरान बीच बचाव कराने आए एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. आपस में झगड़ रहे दो लोगों में से एक ने उस बेगुनाह शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है. दरअसल शुक्रवार की सुबह तकरीबन 4.30 बजे एक शख्स शास्त्री पार्क इलाके में खुले में पेशाब कर रहा था, तभी वहां खड़े एक दूसरे शख्स ने उसे टोका. यूरिन करने वाला शख्स उसकी बात को अनसुना कर एक ऑटो में जाकर बैठने लगा.

Advertisement

लेकिन टोकने वाला व्यक्ति उस शख्स को ऑटो में बैठने से रोकने लगा. ऑटो में पहले से एक और सवारी बैठी थी. उसने जब बीच बचाव किया तो यूरीन के लिए टोकने वाले शख्स ने उस यात्री पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उस बेगुनाह की शख्स की मौत गई.

मरने वाला शख्स बस में हेल्पर का काम करता था. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement