Advertisement

एसएससी पेपर लीक मामले में चार और आरोपियों की गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. इनमें से एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है. इनमें से एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान नीरज शर्मा, अनूप राव, कुशल नेगी और दूरज अली के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच ने दूरज को ही सोमवार को अरेस्ट किया था. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

उधर, पुलिस कुशल नेगी को रिमांड पर लेकर उससे पेपर लीक के बारे में पूछताछ कर रही है. इससे पहले यूपी एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर तिमारपुर से चार लोगों को अरेस्ट किया था.

इस संबंध में तिमारपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. इसके बाद ही इस केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. उधर, स्टॉफ सिलेक्शन कमिशन पेपर लीक का यह मामला देश की सबसे बड़ी अदालत की चौखट पर पहुंच गया है. इस घोटाले की जांच कराने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई है.

दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को सुनवाई करेगी. केंद्र सरकार के DOPT मंत्रालय ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई इस याचिका की मेंशनिंग के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि अगले सोमवार यानी 12 मार्च को मामले पर सुनवाई होगी.

Advertisement

वकील मनोहरलाल शर्मा ने अपनी याचिका में अपील की है कि इस लीकेज के पीछे साजिश की जांच एसआईटी या सीबीआई से कराई जाए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement