Advertisement

पत्नी के अपमान का बदला लेने के लिए चोरी की, गिरफ्त में सुपर चोर

पुलिस के मुताबकि चोरी के सामान को ठिकाने लगाने के लिए एकांत बंसल होंडा सिटी कार का इस्तेमाल करता है. एक कार चोरी में एक ही बार इस्तेमाल करता है.

सुपर चोर एकांत बंसल सुपर चोर एकांत बंसल
अनुज मिश्रा/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

दिल्ली पुलिस ने सुपर चोर एकांत बंसल को गिरफ्तार किया है. उसने अभी करोल बाग की एक दुकान में अपनी बीवी को डांटने का बदला लेने के लिए तीन बार चोरी की. इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस पूछताछ में एकांत बंसल ने बताया कि वह एक गैंग का लीडर है जो 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. इनमें से चार मामलों में उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. एकांत के ऊपर लूट, डकैती, हत्या जैसे मामले दर्ज हैं. खास बात यह है कि वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए होंडा सिटी कार का इस्तेमाल करता है.

Advertisement

पुलिस के मुताबकि चोरी के सामान को ठिकाने लगाने के लिए वह होंडा सिटी कार का इस्तेमाल करता है. एक कार चोरी में एक ही बार इस्तेमाल करता है. एकांत का कहना है कि चोरी करना उसका पैशन है. चोरी के पैसों से वह लग्जरी जीवन जीता है. वह चोरी की घटना को बंटी चोर की तरह पलक झपके ही अंजाम देता है.

सेंट्रल जिले के एडिशनल डीसीपी अमित शर्मा के मुताबिक इसी साल 19 जुलाई को करोलबाग के एक कारोबारी अनुराग कालरा ने शिकायत दी कि उनकी लेडीज सूट की दुकान में तीसरी बार चोरी हुई है. कोई लगातार कैश और लेडीज सूट चोरी कर रहा है. उन्होंने बताया कि जांच में सीसीटीवी फुटेज में एक होंडा सिटी कार से 2 शख्स आते हुए दिखे जिसके आधार पर एकांत को पकड़ा जा सका.

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि इन वारदातों में एकांत बंसल का हाथ है. एकांत नवंबर 2017 में पैरोल पर बाहर आया और फिर उसने सरेंडर नहीं किया. एक सूचना के आधार पर 14 सितंबर को एकांत को ग्रेटर नोएडा से पकड़ा गया. पैरोल पर बाहर आने के बाद उसने फिर से अपना गैंग बनाया. गैंग में उन लोगों को शामिल किया जो उसे रोहिणी जेल में मिले थे.

नवंबर 2017 से अब तक वह 50 से ज्यादा चोरियों को अंजाम दे चुका है. जांच में पुलिस को पता चला कि उसने करोल बाग के कारोबारी अनुराग कालरा की लेडीज सूट की दुकान पर उसने 3 बार चोरी. क्योंकि एक बार वो अपनी पत्नी के साथ उस दुकान पर खरीददारी करने गया था, उस दौरान कालरा ने उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने कालरा की दुकान में चोरी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement