Advertisement

दिल्लीः तीस हजारी कोर्ट के गेट पर फायरिंग, गैंगवार की आशंका

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गई, जब वहां कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस वारदात में एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/पूनम शर्मा/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गई, जब वहां कुछ लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस वारदात में एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सबकुछ सामान्य चल रहा था. लोगों की भारी भीड़ थी. तभी अचानक कोर्ट परिसर के गेट नंबर 2 के पास गोलीबारी शुरू हो गई. गोली की आवाज़ सुनते ही लोग इधर उधर भागने लगे.

Advertisement

कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान वहां गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को मौके से एक हथियार भी बरामद हुआ, जिससे गोली चलाई गई थी.

पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी के पीछे गैंगवार की आशंका है. क्योंकि फायरिंग उस वक्त हुई जब वहां कुछ आरोपियों को लाया जा रहा था. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक किसी भी आरोपी के पकड़े जाने की ख़बर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement