Advertisement

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली बनी छावनी, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं जवान

दिल्ली में जगह-जगह मचान बनाई गई हैं. जिन पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ जवान तैनात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए इमारतों की छतों पर दूरबीन से लैस जवानों को तैनात किए गए हैं.

दिल्ली को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया है (फाइल फोटो) दिल्ली को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में तब्दील कर दिया गया है (फाइल फोटो)

दिल्ली पर आतंकी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए हैं. राजधानी को पुलिस और सुरक्षाबलों ने अभेद किले में तब्दील कर दिया है. दिल्ली की सुरक्षा का जिम्मा 20 हज़ार जवान संभालेंगे. वे दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर चौकस निगाहें रखेंगे. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की साजिश का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बल कड़ी निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement

पूरा देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में डूबा है. इस बार गणतंत्र परेड़ में मुख्य अतिथि के तौर पर साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल राम्फोसा आ रहे हैं. इसलिए भी सुरक्षा एजेंसियां खासी सर्तक हैं. देश की सुरक्षा एजेंसियां पर अलर्ट पर हैं. किसी भी तरह की कोई अप्रिय या आतंकी घटना ना हो.

दिल्ली में जगह-जगह मचान बनाई गई हैं. जिन पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ जवान तैनात किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगाह रखने के लिए इमारतों की छतों पर दूरबीन से लैस जवानों को तैनात किए गए हैं. इसके अलावा कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि आने जाने वालों पर नजर रहे. 24 घण्टे दिल्ली पुलिस की रफ्तार मोटरसाइकिल टीम भी पेट्रोलिंग पर लगाई गई है.

बताते चलें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और जम्मू कश्मीर SOG ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अब्दुल लतीफ उर्फ गनी उर्फ उमेर उर्फ दिलाबर को दिल्ली के राजघाट से IED ग्रेनेड और एक पिस्टल 26 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी एक इनपुट के आधार पर की गई थी. लतीफ की निशानदेही पर जम्मू के बांदीपोरा से हिलाल की गिरफ्तारी की गई.

Advertisement

आतंकियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि इनके निशाने पर खास तौर से लाजपत नगर, जामा मस्जिद, राजपथ, इंडिया गेट और पुरानी दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले इलाके थे.

इसी के चलते गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर आर्मी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ के कमांडोज के अलावा स्वॉट टीम की तैनाती भी की गई है. महत्वपूर्ण और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. भीड़-भाड़ वाले बाज़ारो में भी पुलिस और पैरा मिलिट्री फ़ोर्स को तैनात किया गया है. जगह-जगह पुलिस ने मेटल डिटेक्टर लगाए हैं.

साथ ही राजधानी के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सभी मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी को अभेद किले में तब्दील किया है, उससे साफ लगता है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता. दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिल्ली पुलिस तरह सुरक्षित है. वे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement