Advertisement

दिल्ली में थाने से महज कुछ दूरी पर विदेशी महिला से लूट

विदेशी महिला लक्ष्मीनगर मार्केट से शॉपिंग कर शकरपुर इलाके से गुजर रही थी. हैरानी की बात ये है कि थाने के नजदीक ही इजराइलोवा का पर्स दो बाइक सवारों ने लूट लिया और फरार हो गए.

विदेशी महिला से लूट ( फोटो- तनसीम हैदर) विदेशी महिला से लूट ( फोटो- तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

पूर्वी दिल्ली में क्राइम रोज बढ़ता ही जा रहा है जिसमें शकरपुर थाना पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहा है. यहां आए दिन चोरी और स्नैचिंग की वारदातें होती रहती हैं. पुलिस भीइस पर लगाम लगा पाने में नाकाम रही है. आए दिन इलाके में चोर और स्नैचर बेखौफ ऐसी वारदात को अंजाम देते हैं. शकरपुर थाने के सामने गुरुद्वारा के पास उजबेकिस्तान की एक टूरिस्ट के साथ लूटपाट की गई. अतिथि देवो भव: की बात करने वाले हमारे देश की राजधानी में ये वारदात बेहद शर्मनाक है.  

Advertisement

चोरों ने उजबेकिस्तान की टूरिस्ट के साथ लूटपाट में उसका उसका बैग और जरुरी सामान लूट लिया. हालांकि पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है. वहीं समान लूटने वाले आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी खोजबीन में लगी है.

पीड़िता का नाम शखलो इजराइलोवा है. शखलो उजबेकिस्तान की रहने वाली हैं. वो हाल ही में दिल्ली घूमने आई थीं. विदेशी महिला लक्ष्मीनगर मार्केट से शॉपिंग कर शकरपुर इलाके से गुजर रही थी. हैरानी की बात ये है कि थाने के नजदीक ही इजराइलोवा का पर्स दो बाइक सवारों ने लूट लिया और फरार हो गए. स्नैचिंग के दौरान महिला के साथ उसकी एक दोस्त भी साथ थी. शखलो इजराइलोवा ने शकरपुर थाने में FIR दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

विदेशी महिला के पर्स में 2300 डॉलर और उसका पासपोर्ट, वीजा, मोबाइल और बाकी चीजें भी मौजूद थीं. मुसीबत ये है कि महिला को हिंदी बोलनी भी नहीं आती है. स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की और मामला पुलिस तक पंहुचा दिया. पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement