Advertisement

दिल्ली: ठंड के साथ बढ़ा चोरों का आतंक, मोबाइल शॉप से 25 लाख की चोरी

ईस्ट विनोद नगर इलाके में व्यस्ततम बाजार में स्थित मोबाइल की दुकान में नए वर्ष के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को चोरी की यह वारदात हुई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरी करने आए बदमाशों के पास हथियार भी थे.

मोबाइल शॉप से 25 लाख की चोरी मोबाइल शॉप से 25 लाख की चोरी
पुनीत शर्मा/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

दिल्ली में सर्द रातों के सन्नाटे का फायदा चोर जमकर उठा रहे हैं और आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की ताजा वारदात विनोद नगर इलाके में हुई है, जहां चोरों ने मोबाइल की एक दुकान से 25 लाख रुपये का सामान साफ कर दिया.

इतना ही नहीं चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवाईआर ही लेकर फरार हो गए, ताकि CCTV के जरिए पुलिस उन तक पहुंच ही ना पाए. फिलहाल पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ईस्ट विनोद नगर इलाके में व्यस्ततम बाजार में स्थित मोबाइल की दुकान में नए वर्ष के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को चोरी की यह वारदात हुई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि चोरी करने आए बदमाशों के पास हथियार भी थे.

गौरतलब है कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा भी काफी घना पड़ने लगा है. चोर इसी कोहरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, क्योंकि कोहरे की वजह से नजदीक के लोगों के भी पता नहीं लग पा रहा कि उनके पास ही चोरी हो रही है.

पुलिस ने बताया कि दुकान के मालिक सूरजमल वर्मा को रात के करीब 3.30 बजे दुकान में चोरी होने का पता चला. चोरी की खबर सुनते ही सूरजमल दुकान पर पहुंचे तो देखा चोर दुकान पर पूरी तरह हाथ साफ कर जा चुके थे.

Advertisement

दुकान मालिक सूरजमल ने बताया कि जब वह दुकान पर पहुंचे तो दुकान के अंदर चारों तरफ मोबाइल के डिब्बे खुले बिखरे पड़े थे और चोरों ने दुकान से 25 लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन चुरा ले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement