Advertisement

तिहाड़ जेल में तैनात होगा स्निफर डॉग स्क्वॉड, लगेगा आधुनिक CCTV सिस्टम

Tihar Jail Security CCTV Surveillance फिलहाल तिहाड़ जेल में करीब 900 कैमरे लगे हुए हैं, जबकि इतनी बड़ी जेल परिसर में कम से कम 5000 कैमरों की ज़रूरत है, जिससे पूरे परिसर की निगरानी एक साथ की जा सके.

तिहाड़ जेल में नए CCTV सर्विलांस के लिए मंजूरी मिल चुकी है (फोटो- परवेज़ सागर) तिहाड़ जेल में नए CCTV सर्विलांस के लिए मंजूरी मिल चुकी है (फोटो- परवेज़ सागर)
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

तिहाड़ जेल को देश की सबसे सुरक्षित जेल का तमगा हासिल है. लेकिन वहां कुछ घटनाओं की वजह से जेल प्रशासन कई स्थानों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहता था. इस संबंध में तिहाड़ के डीजी अजय कश्यप के प्रयासों से दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ की सभी जेलों में आधुनिक सर्विलांस सिस्टम यानी सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं. इस नए प्रोजेक्ट को दिल्ली सरकार ने भी मंजूरी दे दी है.

Advertisement

दरअसल, तिहाड़ में बंद कैदी कई बार आपस में भिड़ जाते हैं. उनके बीच मारपीट हो जाती है. जिनका पता नहीं चल पाता. तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस संबंध में कई बार दिल्ली सरकार और हाई कोर्ट को पत्र लिखे थे. डीजी जेल अजय कश्यप भी लगातार प्रयास कर रहे थे कि तिहाड़ की सभी जेलों में नए आधुनिक सर्विलांस सिस्टम लगाए जाएं. जिनका स्तर आम सीसीटीवी से बेहतर हो.

इसी मांग को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते वर्ष अक्टूबर माह में दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन को आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का फरमान सुनाया था. आदेश के बाद सर्वे किया गया और दिल्ली सरकार को प्रोजेक्ट रिपोर्ट दी गई. जिस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. जिस पर 120 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके तहत तिहाड़ की सभी 16 जेलों को एक साथ आधुनिक सर्विलांस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा.

Advertisement

बात सिर्फ सर्विलांस सिस्टम तक ही नहीं बल्कि अब तिहाड़ जेल के पास अपना स्निफर डॉग स्कॉवायड भी होगा. डीजी अजय कश्यप के मुताबिक तिहाड़ जेल में स्निफर डॉग स्कॉवायड बनाने की कवायद शुरू हो गई है. जिसके लिए ट्रायल के तौर पर वहां अर्धसैनिक बलों के 2 स्निफर डॉग लाए गए हैं. डीजी अजय कश्यप बताते हैं कि जुलाई 2019 तक तिहाड़ के पास अपना स्निफर डॉग स्कॉवायड होगा. जिसमें 40 से 50 तक स्निफर डॉग शामिल किए जाएंगे. इससे ड्रग्स और कोंट्रा बैंड आदि पकड़ने में सहायता मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement