Advertisement

ऑनलाइन चालान को लेकर इस शख्स ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दिखाया आईना

पुलिस के भेजे गये चालान के लिंक में फोटो एक फोर्ड कार की है जबकि गाजियाबाद के जिस शख्स के पास चालान भेजा गया उसके पास मारुति की बलेनो कार है. जो उसकी बहन के नाम रजिस्टर्ड हैं.  चालान मिलने के बाद परेशान युवक ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो वायरल कर दिल्ली पुलिस की गलती को सार्वजनिक किया है.

रेड लाइट जम्प करने वाली कार का नंबर UP16 BW 00 (फोटो-तनसीम हैदर) रेड लाइट जम्प करने वाली कार का नंबर UP16 BW 00 (फोटो-तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

  • चाणक्यपुरी इलाके में रेड लाइट जंप करने पर कटा चालान
  • ई-वाहन चालान के लिंक में दिखाई दे रही दूसरी कार
  • युवक ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की गलती को किया सार्वजनिक

ऑनलाइन चालान में आगे रहने वाली दिल्ली पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति की कार पर रेड लाइट जंप करने को लेकर चालान किया है. हैरानी की बात यह है कि ट्रैफिक पुलिस के भेजे गये चालान के लिंक को खोलने पर पर उसमें किसी दूसरे कार की तस्वीर दिखाई दे रही है.

Advertisement

वहीं पुलिस के भेजे गये चालान के लिंक में फोटो एक फोर्ड कार की है जबकि गाजियाबाद के जिस शख्स के पास चालान भेजा गया उसके पास मारुति की बलेनो कार है. जो उसकी बहन के नाम रजिस्टर्ड है. चालान मिलने के बाद परेशान युवक ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो वायरल कर दिल्ली पुलिस की गलती को सार्वजनिक किया है.

गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुराब नगर इलाके में रहने वाले अंकुर अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पूरे मामले की जानकारी दी है. अंकुर के मुताबिक उनके मोबाइल पर एक ई-वाहन चालान का लिंक आया है. जिसे क्लिक करने पर उसे पता चला कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 24 जून को चाणक्यपुरी इलाके में रेड लाइट जंप करने के लिए उनका चालान काटा है. जब चालान के लिंक खोलकर उसमें फोटो देखे तो उनमें एक फोर्ड कार दिख रही थी. जबकि उनके पास मारुति की बलेनो कार है. यही नहीं फोटो में दिखाई दे रही कार का नंबर भी आधा नजर आ रहा है.

Advertisement

अंकुर का कहना है कि चालान के लिंक में रेड लाइट जम्प करने वाली कार का नंबर UP16 BW 00 ही दिख रहा है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उस अधूरे दिख रहे नम्बर के बाद में दो डिजिट और जोड़ दी. जिसके बाद उन्हें कार का चालान भेज दिया गया. जबकि उनकी कार का नंबर UP16 BW 0041 है. फोटो में लास्ट के दो डिजिट कार में नहीं दिख रहे. साफ है कि पूरे मामले में लापरवाही दिखाते हुए दिल्ली पुलिस ने दो नम्बर को खुद ही जोड़ दिया है और उनकी कार का चालान कर दिया गया.

चालान मिलने के बाद से पीड़ित युवक परेशान है. उसे कुछ समझ मे ही नहीं आ रहा कि उसका चालान हुआ है तो आखिर कैसे. जबकि वो कभी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में गया ही नहीं. अब युवक ने वीडियो और चालान के लिंक और कार के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की इस लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement