Advertisement

दिल्लीः युवक की पिटाई के बाद त्रिलोकपुरी इलाके में पथराव, पुलिसबल तैनात

राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच जबरदस्त पथराव हुआ. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इससे पहले पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. फिलहाल, हालात नियत्रंण में हैं.

अब वहां के हालात पुलिस के काबू में हैं अब वहां के हालात पुलिस के काबू में हैं
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच जबरदस्त पथराव हुआ. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. इससे पहले पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. फिलहाल, हालात नियत्रंण में हैं.

राजधानी के त्रिलोकपुरी इलाके में बीती रात अचानक 27 ब्लॉक में दो समुदायों के बीच पथराव हो गया , हालांकि इस पथराव में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस पथराव में में कुछ दुकानें और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इलाके की एक सड़क पर पत्थर और कांच के अलावा कुछ नहीं दिख रहा था.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो 2 दिन पहले एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया. तभी से इलाके में तनाव व्याप्त था. पीड़ित पक्ष आरोपी युवकों के न पकड़े जाने से नाराज थे. वहां पुलिस बल भी तैनात था.

युवक की पिटाई के बाद से ही आशंका जताई जा रही थी कि कुछ बवाल हो सकता है. फिर देर रात वही हुआ कि अचानक कुछ युवकों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद से दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई.

हालांकि पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह बिश्नोई का कहना है कि इस मामले को युवक की पिटाई से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. यह मामला अलग है और पूरे इसकी जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement