Advertisement

दिल्लीः रोडरेज में विदेशी युवक को जमकर पीटा, आरोपी फरार

दिल्ली में दो बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर एक विदेशी नागिरक को उसकी कार से नीचे उतार कर पीटा. मामला सिर्फ इतना सा था कि उनकी बाइक विदेशी युवक की कार से टच हो गई थी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

राजधानी में रोडरेज की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के विकासपुरी इलाके का है. जहां दो बाइक सवार युवकों ने कार में जा रहे एक नाइजीरियन नागरिक की जमकर पिटाई कर दी. वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए.

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी आउट रिंग रोड पर रविवार की शाम एक कार से बाइक हल्के से टच हो गई. इस बात पर बाइक सवार युवक आपा खो बैठे और उन्होंने कार सवार नाइजीरियन मूल के विदेशी युवक की जमकर पिटाई कर डाली. वारदात को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए.

Advertisement

वहीं पीड़ित नाइजीरियन नागरिक का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने पहले उसकी पिटाई की और बाद में उसका पर्स, गले की चैन और घड़ी छीन कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. फिर वह अपने अन्य नाइजीरियन दोस्तों के साथ थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाइजीरियन युवक होंडा कार में सवार होकर रिंग रोड से जा रही था. तभी मोड़ पर विकासपुरी की तरफ से बाइक पर आ रहे दो सरदार युवक उसकी कार से टच होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गए. इसके बाद युवकों ने नाइजीरियन व्यक्ति को कार से नीचे उतारा और उससे हरजाने की मांग करने लगे.

इसी बात को लेकर दोनों बाइक सवार युवकों ने नाइजीरियन व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस पीड़ित विदेशी युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement